अवेंजर्स का नहीं, ये है असल जिंदगी का हल्क। ये Real life Hulk ईरान से हैं और इनका नाम है Sajad Gharibi । 26 साल का ये बॉडीबिल्डर अब सोशल मीडिया सिलेब्रिटी बन चुका है। इन्हें Iranian Hulk भी कहा जाता है। कॉमिक्स और एनिमेशन फिल्म का किरदार हल्क दुनियाभर में मशहूर है पर अब उस किरदार से ज्यादा इरान का ये रियल लाइफ हल्क पॉपुलर हो चुका है। भीमकाय साजाद गारीबी को देखकर कई बार लोग डर जाते हैं। 26 साल का ये बॉडीबिल्डर अब सोशल मीडिया सिलेब्रिटी बन चुका है। इन्हें इरानियन हल्क भी कहा जाता है। आईए आपको बताते हैं इस लंबी-चौड़ी बॉडी के मालिक इस वेटलिफ्टर के बारे में कुछ और बातें…
साजाद हैं जाने माने वेटलिफ्टर
साजाद बचपन से ही हट्टे-कट्टे थे, उन्होंने अपनी इसी बात का फायदा उठाते हुए वेट लिफ्टिंग शुरू की। देखती ही देखती उनका शरीर हल्क की तरह भीमकाय हो गया। हालांकि अपनी ऐसी बॉडी की वजह से साजाद पर्सनल लाइफ में कई शौक पूरा नहीं कर पाते।
उन्हें कार में बैठने में काफी परेशानी होती है। किसी तरह बैठ भी गए तो निकलने में दिक्कत होती है।साजाद बताते हैं कि उनके लिए वेटलिफ्टिंग ही सबकुछ है। साजाद के बारे में कहा जाता है कि बॉडी देखकर लोग डर सकते हैं, लेकिन वे दिल के बहुत अच्छे हैं। सजाद का वजन 155 केजी है और ये 180 केजी का वजन उठा सकते हैं।
आर्मी भी ज्वाइन की
मीडिया में ऐसी भी खबरें हैं कि साजाद ने कुछ समय पहले ईरान की आर्मी भी ज्वाइन की है। जहां वे अपने शरीर का सही इस्तेमाल कर सकेगा।सोशल मीडिया पर बन गया स्टार साजाद की बॉडी के दुनियाभर में दीवाने हैं फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम मिलाकर उनके करीब 3 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स है। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उन्हें एक लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
RSS