12 मार्च 1993 को मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों को 25 साल हो चुके हैं। इस मामले में संजय दत्त का नाम भी आया था। संजय दत्त पर अबू सलेम से अवैध बंदूकों की डिलीवरी लेने और उन्हें रखने का दोषी माना गया था। आर्म्स एक्ट के तहत दोषी ठहराए गए संजय दत्त की गिरफ्तारी से लेकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने में सबसे अहम रोल आईपीएस राकेश मारिया ने निभाया था। दरअसल मुंबई पुलिस ने संजय दत्त को एके-47 और दूसरे हथियार रखने के केस में अरेस्ट किया था। बताया जाता है कि जब संजय का इंटेरोगेशन शुरू हुआ तो वे पुलिस को गुमराह करने लगे।
जानिए क्यों रो पड़े थे संजय दत्त
इस बीच केस की कमान संभाल रहे आईपीएस मारिया जब इंटेरोगेशन रूम में पहुंचे तो संजय उन्हें देखकर डर गए।
जैसे ही मारिया ने पूछताछ शुरू की तो वे फूट-फूटकर रोने लगे और हथियारों से जुड़े सारे राज खोल दिए।
बता दें कि ब्लास्ट के बाद मारिया को इस केस के इन्वेस्टिगेशन की जिम्मेदारी मिली थी।
मुंबई पुलिस ने संजय को AK47 और हथियार रखने के केस में अरेस्ट किया था।
संजय का बयान बना सबसे बड़ा सबूत
संजय के लिए इस केस में सबसे बड़ा सबूत उनका वह इकबालिया बयान बना था, जिसमें उन्होने यह बात मुंबई पुलिस के सामने कबूली थी कि वे दुबई में दाउद इब्राहिम से मिले थे और सलेम ने उन्हें AK 56 दी थीं। यही AK 56 उनकी अच्छी-खासी जिंदगी के लिए बड़ी मुसीबत बनी। कोर्ट ने इन्हीं राइफलों को अवैध तरीके से रखने के चलते उन्हें आर्म्स एक्ट के तहत दोषी मानते हुए सजा सुनाई थी। टाडा कोर्ट ने संजय दत्त को 6 साल की सजा सुनाई थी। पिटीशन और क्यूरेटिव पिटीशन के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा कम कर 5 साल कर दी थी। फिलहाल वो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं।
जब जेल में खानी पड़ी मक्खी पड़ी दाल
संजय दत्त के मुताबिक, जेल के पास से एक पालकी गुजरती थी। पालकी वाले लोग पास में ही कैंप लगाकर रहते थे। जब वे वहां से निकलते थे तो, पीछे छोड़े गए कूड़ा-करकट पर लाखों-करोड़ों मक्खियां आ जाती थीं। वही मक्खियां जेल के अंदर भी आती थीं। उन दिनों में जब मक्खी खाने में पड़ जाती थी तो मैं उसे निकाल कर फेंक देता था और खाना खा लेता था।” संजय ने आगे कहा, “मेरा एक दोस्त था यूसुफ वह खाना नहीं खाता था। मैंने उससे पूछा, ‘तू क्यों नहीं खाता’? तो वह बोला, उसके अंदर मक्खी पड़ी है। मैंने कहा मक्खी निकाल के फेंक दी है यार, खाले। वह बोला दो-तीन मक्खियां तू खा गया है। मैंने जवाब दिया, तू भी खा ले। वैसे भी यहां प्रोटीन कम मिलता है न।”
संजय ने जेल में कमाए 38 हजार, बचाए सिर्फ 440
संजय दत्त ने जेल में अपनी सजा के दौरान पेपर बैग बनाने का काम किया। इससे उन्हें 38 हजार रुपए की कमाई हुई। संजय ने पैरोल और फरलो के जरिए 256 दिन जेल से बाहर बिताए। खुद के खर्च की रकम के बाद वे 440 रुपए बचा पाए थे।
माधुरी से शादी करना चाहते थे संजय दत्त
एक बार संजय से पूछा गया कि अगर उन्हें किसी एक्ट्रेस से शादी करने का मौका मिले तो वे किससे करेंगे? संजय का जवाब था, माधुरी दीक्षित से।”
बता दें कि खलनायक के दौरान माधुरी संजय दत्त की गर्लफ्रेंड बन गई थीं। बाद में जब संजय जेल गए तो उनका ब्रेकअप हो गया।
संजय दत्त का यह वीडियो गोवा में हुए एक फेस्टिवल का है। इस फेस्ट में उनके कुछ स्कूल फ्रेंड्स भी मौजूद थे।”
संजय दत्त पर बन रही बायोपिक
संजय दत्त की लाइफ पर बेस्ड बायोपिक बन रही है। इसमें उनका रोल रणबीर कपूर निभा रहे हैं। वहीं संजय की वाइफ मान्यता का किरदार दीया मिर्जा प्ले कर रही हैं। नरगिस की भूमिका में मनीषा कोइराला नजर आएंगी।
RSS