संतान होना एक वरदान जैसा है. सब कुछ होने के बाद भी हमारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज समझते हैं की संतान की क्या एहमयत होती है. नि:संतान लोगों के लिए वरदान कहलाने वाली सरोगेसी क्या है। 2016 सितंबर महीने में सरकार ने उस बिल को मंजूरी दे दी जिसमें किराये की कोख (सरोगेसी) वाली मां के अधिकारों की रक्षा के उपाय किए गए हैं। साथ ही सरोगेसी से जन्मे बच्चों के अभिभावकों को कानूनी मान्यता भी देने का प्रावधान है। आइये जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने सरोगेसी की मदद से संतान पाने का सुख प्राप्त किया.
१. शाहरुख़ खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान और उनकी बीवी गौरी खान भी उन लोगो में से हैं जिन्होंने सरोगेसी की मदद से अपने तीसरी संतान का सुख पाया.शाहरुख़ और गौरी के पहले से दो बच्चे थे.पहले एक बेटा जिसका नाम आर्यन है और दूसरी एक बेटी जिनका नाम सुहाना है.शाहरुख़ और गौरी ने तीसरी संतान का स्वागत किया .इन दोनों को तीसरा बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने अब्राम रखा. अब्राम का जन्म २०१३ में हुआ था. वक़्त के साथ , जैसे अब्राम बड़े हुए, सोशल मीडिया पर उनकी कई पिक्चर्स वायरल होने लगी क्यूंकि वो बेहद खूबसूरत और क्यूट लगते हैं. शाहरुख़ के दोस्तों से लेकर हर किसी की आँखों का तारा बन चुके हैं अब्राम. शाहरुख़ भी कोई मौका नहीं छोड़ते अब्राम की कोई भी पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर कर ने से जिससे उनके फैंस और सारे सेलेब्स देखकर काफी खुश होते हैं.
२. आमिर खान
आमिर खान के दो बच्चे हैं उनकी पहली बीवी रीना से जिनका नाम है इरा और जुनैद है. आमिर ने अपनी पहली बीवी रीना से २००४ में डाइवोर्स के बाद किरण राव से शादी कर ली थी. आमिर और किरण ने सरोगेसी की मदद से अपने बेटे आज़ाद राव का स्वागत किया साल २०११ में.
३. सोहैल खान और सीमा खान
सोहैल खान और सीमा खान ने शादी की थी साल १९९८ में. सोहैल और सीमा का एक बेटा है पहले जिसका नाम निवान है. फिर उन दोनों ने सरोगेसी की मदद से अपने दूसरे बेटे योहान का स्वागत किया. जो अभी ५ साल के हैं. सोहैल और सीमा के बीच तनाव की खबरें आरही थी पहले लेकिन सोहैल और सीमा ने इन सभी खबरों को गलत ठहराया और वो १९ साल से साथ में ख़ुशी ख़ुशी रह रहे हैं.
४. फरहा खान
बॉलीवुड की सबसे मशहूर कोरियोग्राफर फरहा खान जिन्होंने शिरीष कुंदेर से शादी की थी. फरहा खान और शिरीष दोनों ने पहले दो साल शादी की शुरुआत में कोशिश की थी के उन्हें बच्चा नैचुरली होजाये पर असफलता पाने के बाद उन दोनों ने ivf सरोगेसी का सहारा लिया. फरहा और शिरीष तीन बच्चो के माता पिता बने फरवरी ११,२००८ में. फरहा ने कहा की उन्हें ४० की उम्र में माँ बनने का वरदान मिला है और वो ये सरोगेसी का प्रोसीजर सभी उन महिलाओ को रेकमेंड करना चाहेंगी जो माँ बनना चाहती हैं.
५. तुषार कपूर
अपने फिल्मी करियर में चाहे उन्हें सफलता ज़्यादा नहीं मिली पर उन्हें एक खूबसूरत तोहफा मिला है ज़िन्दगी से एक प्यारे से बेटे के रूप में जिसका नाम है ‘लक्ष्य’.तुषार ने सरोगेसी को चुना था एक सिंगल फादर की भूमिका निभाने के लिए. तुषार और उनका सारा परिवार लक्ष्य को बहुत प्यार करते हैं. हाल ही में तुषार ने लक्ष्य के जन्मदिन पे एक शानदार बर्थडे पार्टी राखी थी जिसमे सभी बॉलीवुड के सितारे शामिल हुए थे अपने अपने बच्चो के साथ. यहाँ करीना कपूर भी अपने क्यूट बेटे तैमूर के साथ नज़र आयीं थी.
६. करन जोहर
बॉलीवुड के सबसे चहेते फिल्म प्रोडूसर, धर्मा प्रोडक्शंस के मालिक , करन जोहर ने भी कुछ समय पहले ट्विटर पे अपने बाप बनने की ख़ुशी ज़ाहिर की थी. करन के जुड़वाँ बच्चे हैं जिनका नाम उन्होंने रूही और यश रखा है. करन ने भी सरोगेसी द्वारा यह सुख प्राप्त किया है. करन को काफी मतभेद का सामना करना पढ़ा है, कई बार सोशल मीडिया पे, पर वो इन सब की परवाह न करते हुए आगे बढ़े हैं. उन्होंने भी अभी अपने बच्चो के एक साल पूरा होने पे एक बर्थडे पार्टी रखी थी, जिसमे सब बॉलीवुड सितारे नज़र आये.
७. सनी लियोन
हाल ही में सनी लियॉन और डेनियल वेबर ने सरोगेसी की मदद से दो जुड़वाँ बच्चो के माँ बाप बनने का वरदान पाया. सनी लियोन ने इसके पहले एक बच्ची अडॉप्ट की थी जिनका नाम उन्होंने निशा कौर वेबर रखा था.
RSS