इंडिया में लगभग सभी बाइक कंपनियों के शोरूम हैं। यहां पर 60 हजार से लेकर लाखों रुपए की बाइक मिल जाती है। वैसे, देश में ऐसे भी कई मार्केट हैं जहां पर सेकंड हैंड बाइक मिलती है। इस मार्केट में बाइक की कीमत पर बारगेनिंग भी की जा सकती है। यानी यहां पर 70 हजार की बाइक एवरेज 15 हजार रुपए में खरीदी जा सकती है। वहीं, लाखों की कीमत वाली बाइक को भी आधे से कहीं कम दाम पर खरीदा जा सकता है।
# यहां पर हैं ये मार्केट
दिल्ली में सेकंड हैंड बाइक का सबसे बड़ा मार्केट करोल बाग पर हैं। यहां आपको सभी कंपनियों की बाइक मिल जाती है। इसमें बजाज से लेकर डुकाटी, रॉयल एनफील्ड, डुक जैसी कई लग्जरी बाइक भी उम्मीद से कहीं कम में मिल जाती है। इसके साथ, 15 हजार रुपए की कीमत में अच्छी कंडीशन वाला स्कूटर या बाइक भी खरीदी जा सकता है। यहां बजाज, TVS, हीरो, होंडा जैसी कंपनियों के वो मॉडल जिनकी ऑनरोड प्राइस 70 हजार रुपए के करीब होती है, वे सिर्फ एवरेज 15 हजार में ही मिल जाते हैं। हालांकि, इसके लिए बारगेनिंग भी करना पड़ती है।
# बेहतर कंडीशन वाली बाइक
करोल बाग में सेकंड हैंड बाइक का बहुत बड़ा मार्केट है। यहां पर जो बाइक मिलती हैं उनकी कंडीशन भी बेहतर होती है। कई बाइक तो महज 100 से 500 किलोमीटर ही चली होती हैं। यहां के कई डीलर्स का ऐसा कहना है कि कई कस्टमर्स अपनी नई बाइक को बेच जाते हैं। बाइक के साथ रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। साथ ही, डीलर्स अपनी तरफ से वारंटी भी दे देते हैं।
# इन बातों का रखें ध्यान
यदि आप इस मार्केट में बाइक खरीदने जाने वाले हैं तब इस बात का ध्यान रखें की आपको बाइक के सभी पार्ट्स की नॉलेज हो। क्योंकि, बाइक के इंजन में खराबी हो सकती है या फिर कोई पार्ट्स उसमें नकली हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप किसी बाइक एक्सपर्ट या मैकेनिक के साथ ही जाएं।
जानिए यहां किस कीमत में मिलती हैं सेकंड हैंड बाइक…
नोट : खबर में दिखाई जा रही कीमत इस मार्केट में कम-ज्यादा भी हो सकती है। इतना ही नहीं, जो कीमत दिखाई जा रही है आप बारगेनिंग करके उससे भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
RSS