परियों की कहानी बचपन में सूना होगा, वेयरवूल्व्स, वेम्पायर्स, एलियंस, ड्रैगन्स को हमने काल्पनिक कहानियों पर आधारित फिल्मों में पर्दे पर देखा होगा. मगर लंदन के एक संग्रहालय (म्यूजियम) के तहखाने में ऐसे ही जीवों के कंकाल मिले है. जो बेहद चौकाने वाले है. आईये जानते है जब वर्ष 2006 में लंदन के एक म्यूजियम के तहखाने का बंद दरवाजा तोड़ा गया तो उसमे और क्या-क्या अवशेष मिले…
तहखाने में मिले थे पंखों वाली परियों के कंकाल
लंदन में मौजूद मेरिलिन क्रीपिड म्यूजियम के बेसमेंट के दरवाजे को में 200 साल बाद जब लोग गए तो उन्हें अंदर से वेयरवूल्व्स, वेम्पायर्स, एलियंस, ड्रैगन्स सहित कई मिस्टीरियस जानवरों के अवशेष मिले थे. कहा गया था कि ये कलेक्शन 1800वीं सदी के आर्कियोलॉजिस्ट और बायोलॉजिस्ट प्रोफेसर थॉमस थिओडोर मेरिलिन का था.
उनके इस अजीब कलेक्शन में कई तरह के मिथिकल बीस्ट जैसे सड़ी बॉडी की पंखों वाली परियां सहित ऐसे कई जीव थे, जिन्हें हम सिर्फ किताबों या फिल्मों में ही देखते हैं. इसके अलावा जार्स में इंसानों का दिल और दूसरे बॉडी पार्ट्स भी रखे मिले. हालांकि, शुरू में थॉमस के इस कलेक्शन को फर्जी बताया गया था. लेकिन बाद में कई विशषज्ञों ने उनकी बुद्धिमता की तारीफ की थी. आपको बता दें कि 80 की उम्र में भी थॉमस 40 के दिखते थे.
म्यूजियम की वेबसाइट के मुताबिक
इस म्यूजियम का एक ऑफिशियल वेबसाइट भी है. उसमें लिखा है कि थॉमस की मौत के बाद 1942 में एक शख्स ने इस म्यूजियम को एक अनाथालय को दिया था. उसने सिर्फ एक शर्त रखी थी कि बिल्डिंग का तहखाना कभी न खोला जाय. इसके बाद वो शख्स कभी नहीं दिखा. 2006 में जब इस बिल्डिंग को गिराने का फैसला किया गया, तब इसके बेसमेंट को खोला गया. अंदर से निकली चीजें देख हर कोई हैरान था. जहां कुछ लोग यहां से मिली चीजों को असली मानते हैं वहीं कुछ का कहना है कि थॉमस ने मात्र अपनी कला का बेहतरीन नमूना दिखाया है. बात चाहे जो भी हो, जब तहखाने का दरवाजा खोला गया था, तो इसने दुनिया में सनसनी मचा दी थी.
RSS