बहुत से लोग सांपों से डरते हैं लेकिन कुछ उनसे मोहब्बत भी करते हैं. कुछ भी हो, सांप दिलचस्प भी हैं और विविधताओं से भरपूर भी. कुछ सांपों तो उड़ भी सकते हैं. जानिए सांपों के बारे में हैरतअंगेज बातें.
सबसे जहरीला सांप
उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला इनलैंड टाइपन नाम का यह सांप दुनिया में सबसे जहरीला सांप है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इसके एक डंक में ही इतना जहर होता है कि उससे 100 लोग मर सकते हैं. इस सांप का जहर सीधा तंत्रिका तंत्र, खून और मांसपेशियों पर असर करता है.
सबसे ज्यादा जानलेवा
इस सांप के जहर से 10 में से कोई एक ही आदमी मरता है जिसका इलाज न किया गया हो. लेकिन यह लोगों को काटता ज्यादा है, इसीलिए सांपों से होने वाले सबसे ज्यादा मौतें इस सांप के खाते में आती हैं. इसका नाम है एक्स कारेंनाट्स है.
सबसे बड़ा सांप
ग्रीन अनाकोंडा को दुनिया में सबसे बड़ा सांप माना जाता है. दक्षिणी अमेरिका के जंगलों में पाया जाने वाला यह सांप अधेरे और गहरे पानी को पसंद करता है. ये सांप 29 फुट तक लंबे हो सकते हैं. इसकी मांसपेशियां बहुत मजबूत होती हैं.
ग्रीन अनाकोंडा से भी बड़ा
टीटानोबोआ के सामने ग्रीन अकाकोंडा कुछ भी नहीं है. यह सांप प्रागैतिहासिक काल में एक हकीकत हुआ करता था. इस सांप के अवशेष कोलंबिया में मिले थे. अनुमान है कि 4 करोड़ साल पहले यह सांप पानी के किनारे रहता था और इसकी लंबाई 13 मीटर से ज्यादा भी भी होती थी.
सबसे छोटा सांप
धागे जैसे इस सांप का नाम है बारबाडोस. इसकी लंबाई दस सेंटीमीटर तक होती है. इसकी मोटाई एक नूडल जितनी होती है. यह सांप 2008 में कैरेबियन द्वीप बारबाडोस पर पाया गया था और इसीलिए इसका नाम बारबाडोस पड़ गया.
सबसे लालची सांप
सांपों का निचला जबड़ा लचीला होता है जो अपने आकार से दोगुने बड़े शिकार को निगल सकता है. लेकिन कभी कभी लालच में उनकी अपनी ही जान चली जाती है. यह फोटो 2005 में फ्लोरिडा के नेशनल पार्क की है. मगरमच्छ को निगलने की कोशिश में इस सांप का अपना ही पेट फट गया.
भेष बदलने का माहिर
क्या यह एक पत्ता है? नहीं ये गाबोन वाइपर नाम का एक सांप है. यह सांप सूखे पत्तों जैसे रूप धरने में माहिर है. सांपों में सबसे लंबे जहरीले दांत इसी के होते हैं, जो पांच सेंटीमीटर तक लंबे होते हैं, लेकिन यह दूसरों को कम ही नुकसान पहुंचाता है.
चालाक सांप
किंग स्नैक नाम का यह सांप बिल्कुल जहरीला नहीं है. लेकिन यह दूसरे जीवों को इस बात का पता नहीं चलने देता. खतरे के समय यह अपनी शक्लो सूरत वैसी ही बना लेता है जैसे किसी जहरीले सांप की होती है ताकि दूसरों को यह महसूस हो कि यह खतरनाक है.
पानी के बिना गुजारा नहीं
कई सांप पानी में रहना पसंद करते हैं जिनमें से कुछ तो बहुत ही जहरीले होते हैं. समुद्री सांप तीन मीटर यानी दस फुट लंबे हो सकते हैं, लेकिन ज्यादातर 1.5 मीटर के होते हैं. वैसे ये सांप अपना खाना पचाने और प्रजनन के लिए अकसर जमीन पर भी जाते हैं.
उड़ने वाला सांप
यह सांप खुद को कुछ इस तरह फैलाता और धक्का देता है कि एक पेड़ से दूसरे पेड़ तक उड़ता हुआ दिखता है. इसीलिए उसे उड़ने वाला सांप भी कहा जाता है. पेडों के बीच यह सांप 30 मीटर तक की छलांग लगा सकता है. यह सांप छिपकली, चूहे, चिड़िया और चमगादड़ खाता है, लेकिन इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता.
RSS