फिल्म ‘बाहुबली’ में बिज्जलदेव का रोल निभाने वाले एक्टर नस्सर 60 साल के हो चुके हैं। फिल्म में भल्लालदेव के पिता का किरदार निभाने वाले एक्टर नस्सर साउथ के नामी एक्टर, सिंगर और डायरेक्टर हैं। नस्सर ने साउथ के साथ ही कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें होटल में वेटर का काम करना पड़ा था। उनका एक बेटा एक्सीडेंट में मरते-मरते बचा है।
2014 में हुआ था बेटे का एक्सीडेंट…
– नस्सर ने कमिला से शादी की। उनके तीन बेटे हैं। उनका बड़ा बेटा नूरुल हसन फैजल गेम डिजाइनिंग का काम करता है। उन्होंने फिल्म ‘शैवम’ (2014) के लिए डिजाइनिंग का काम किया है। – नूरुल का 2014 में रोड एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में वे मरते-मरते बचे थे। उन्हें इस एक्सीडेंट के बाद रिकवर होने में लंबा समय लगा था। – नस्सर के दूसरे बेटे लुत्फुद्दीन बाशा ने 2014 में फिल्म शैवम से डेब्यू किया। उनका तीसरा बेटा अबी मेहदी हसन ने 2012 में फिल्म सुन सुन तथा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है। अबी ने BOFTA से एक्टिंग में ट्रेनिंग ली है। वे भी पिता नस्सर की तरह गोल्ड मेडलिस्ट हैं।
खर्च चलाने के लिए होटल में किया वेटर का काम…
– एक्टिंग में गोल्ड मेडलिस्ट नस्सर को फिल्मों में आसानी से काम नहीं मिला। फिल्मों में करियर बनाने के दौरान उन्होंने अपना खर्चा चलाने के लिए होटल में वेटर की नौकरी की। – – वेटर की नौकरी के साथ ही उन्होंने सिक्युरिटी गार्ड का काम भी किया। आखिरकार उन्हें 1985 में ‘कल्याण अगाथिगल’ में सपोर्टिंग रोल मिला। – कुछ फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने के बाद उन्होंने 1987 में आई फिल्म ‘वन्ना कनावुगल’ में विलेन का किरदार निभाया। – इस फिल्म में उनके काम को पसंद किया गया। इसी साल आई डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म ‘नायाकन’ में उन्होंने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया। इसी रोल से पहचान मिली।
इंडियन एयरफोर्स में कर चुके हैं काम…
– 5 मार्च, 1958 को चेंगलपट्टु, तमिलनाडु में जन्में नस्सर अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए मद्रास चले गए। – मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से इंटरमीडिएट करने के बाद उन्होंने करियर की शुरुआत एयरफोर्स में काम करके की। लेकिन यहां कुछ दिन काम करने के बाद उन्होंने जॉब छोड़ दी। – वे शुरू से ही एक्टिंग की फील्ड में जाना चाहते थे। उन्होंने साउथ इंडियन फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स फिल्म इंस्टीट्यूट और बाद में तमिलनाडु इंस्टीट्यूट फॉर फिल्म एंड टेलीविजन टेक्नोलॉजी ज्वाइन किया। वे यहां के गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे।
इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखे नस्सर…
उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ‘अगिनरक्षक’ (1995), ‘क्रिमिनल’ (1995), ‘फिर मिलेंगे’ (2004), ‘राउडी राठौर'(2012), ‘साला खडूस’ (2016), ‘द गाजी अटैक’ (2017) सहित कई फिल्मों में काम किया है। बता दें कि नस्सर अपनी फैमिली के साथ चेन्नई में रहते हैं। उनके पास verna (कीमत 11 लाख रुपए) इनोवा (कीमत 15 लाख रुपए) सहित अन्य कार उनके कलेक्शन में शामिल हैं।
200 फिल्मों में काम कर चुके नस्सर…
नस्सर ने अभी तक करीब 200 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ‘उन्नल मुदियम थाम्बी’ (1988), ‘वाथियार वीट्टू पिल्लई’ (1989), ‘राजा कैया वाचा’ (1990), ‘सेवागन’ (1992), ‘पवित्रा’ (1994), ‘नरसिम्हा’ (2001), ‘थेनावां’ (2003), ‘थिरुथम’ (2007), ‘थलैवा’ (2013) सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
RSS