यदि किसी ने यह कहा है कि, कुदरत से बड़ा कोई कलाकार नहीं होता तो इस बात से मैं तो पूरी तरह सहमत हूं. मानव को जब भी ऐसा लगने लगता है कि उसने इस दुनिया का सब-कुछ देख लिया, तभी कुदरत उसे ख़ुद के और नए करिश्मों से सराबोर कर देती है. इसी के मद्देनज़र हम ख़ास आपके लिए लाए हैं, दुनिया के 21 ऐसे जीव-जंतु जो किसी और ही दुनिया के लगते हैं. वीडियो देखें लेख के अंत में
1. लाल होठों वाली बैटफिश, ज़हर है कि प्यार है तेरा चुम्मा
गालापागोस द्वीप पर पायी जाने वाली यह मछली बढ़िया तैराक नहीं है. और ये मछली इसकी छाती पर उगे पंखों के सहारे समंदर की सतह पर चलकर शिकार करती है. कहो चौंक गए न?
2. गौबलिन शार्क
इस असाधारण और दुर्लभ शार्क को “जीवित जीवाश्म” भी कहते हैं. इस शार्क के परिवार का इतिहास लाखों साल पुराना है. गौबलिन शार्क अमूमन 100 मीटर यानि (330फीट) की गहराई में पायी जाती है. और जल में इतना नीचे होने की वजह से ये मनुष्यों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती.
3. पंडा चींटी
चिली में पायी और देखी जाने वाली इन चींटियों के शरीर पर बाल होते हैं. इनका कलर बहुत हद तक चीनी पंडा के कलर से मेल खाता है. और इन चींटियों का डंक भी बड़ा दुखदायी और ज़हरीला होता है.
4. लिंग सांप
अब इस जीव पर कुछ भी लिखने में मुझे शर्म आ रही है, मगर क्या करें पापी पेट का सवाल है. Caecilian परिवार का यह प्राणी जल और थल दोनों जगहों पर रह सकता है. इस जीव की सबसे अजीब बात है कि, इसके आंख नहीं होते. तो सोचिए कि गर इस जीव के आंख होते तो ये कितना तहलका मचाता.
5. Umbonia Spinosa
ये झाड़ियों में पाये जाने वाले कीड़ों का जुड़ाव cicadas से है. जो किसी भी पौधे के तने में नोंक गड़ा कर उसका रस चूसते हैं. मगर इसकी बनावट आज भी साइंटिस्टों के लिए शोध का विषय है.
6. Lowland Streaked Tenrec
Tenrec नाम का यह छोटा और अजीब जीव अफ़्रीका के मैडागास्कर इलाके में पाया गया है. इसकी ख़ास बात यह है कि यह कीड़ों और सांपों के फुफकार जैसी आवाज़ निकालता है. है न अजीब?
6. Hummingbird Hawk – Moth
सूड़ा और बाज के सम्मिश्रण की तरह दिखने वाली यह चिड़िया, दुनिया की सबसे छोटी चिड़िया Hummingbird की तरह दिखती और पंख फड़फड़ाती है. और आश्चर्य की बात यह है कि फूलों के रस पर रहने वाली इस चिड़िया को सारे रंग दिखलाई देते हैं.
7. Glaucus Atlanticus
इस जीव को नीले ड्रैगन के तौर पर भी जाना जाता है. इस जीव से जुड़ी अजीब बात यह है कि ये समंदर के गरम इलाके में देखा जाता है, और इसके पेट में गैस के भरे होने की वजह से यह सतह पर ही तैरता दिख जाता है.
8. Mantis Shrimp
इस जीव को sea locust, prawn killer और thumb splitters के नाम से जाना जाता है. हालांकि यह जीव अधिकतर छिप कर ही रहता है और इसकी वजह से ही इसके बारे में किसी को अधिक नहीं मालूम.
9. Venezuelan Poodle Moth
इस जीव को पहले-पहल वेनेज़ुएला में 2009 में देखा गया था. किसी दूसरे ग्रह के प्राणी की तरह दिखने वाला इस जीव के बारे में किसी को भी कुछ ख़ास पता नहीं.
10. पाकू मछली
पपुआ न्यू गीनिया के इलाके में मछुआरे इस मछली को “Ball cutter” के नाम से जानते हैं. जाहिर है कि मछली मारने के क्रम में ये मछली कितना और कहां-कहां नुकसान पहुंचा सकती है.
11. Giant Isopods
ये isopods दुनिया के सबसे बड़े isopods हैं. इनकी बनावट और रंग-रूप के पीछे एक बड़ी वजह इनका छीछले समंदर में पाया जाना है, जिसकी वजह से ये बेतरतीब बढ़ जाते हैं.
12. The Saiga Antelope
Antelope के नाम से प्रचलित इस जीव की नाक बड़ी बेतरतीब होती है. जिससे ये जीव देखने में बड़ा ही बेढब लगता है. अब बाद बाकी आप ख़ुदै देख लीजिए.
13. The Bush Viper
अफ़्रीका के ट्रौपिकल जंगलों में रहने वाले इस सांप को देख कर लगता है जैसे इसके शरीर पर हरी-भरी पत्तियां चिपका दी गई हों. जिसकी वजह से ये अपने शिकार को बड़ी आसानी से दबोच लेते हैं. अब आप अपने इर्द-गिर्द क्या देख रहे हैं?
14. नीली तोता मछली
यह तोते की तरह दिखने वाली मछली अटलांटिक सागर में पायी जाती है. इस मछली की ज़िंदगी का 80 फीसदी हिस्सा तो खाना खोजने में ही चला जाता है.
15. भारत का बैगनी मेंढक
भारत में पाया जाने वाला यह बैगनी और बेतरतीब मेंढक इसकी ज़िंदगी का अधिकांश हिस्सा ज़मीन की दरारों में रह कर बिताता है. और सिर्फ़ 2 सप्ताह के लिए बाहर आता है जब उसे सम्भोग करना होता है.
16. Shoebill
जूते की बनावट की तरह दिखने वाला इस जीव का नाम इसकी नोक पर पड़ा है जो जूते की तरह दिखता है. हालांकि इस जीव को पुरातन इजिप्ट और अरब के लोग जानते थे, मगर इधर हाल ही में इसका नामकरण हुआ है.
17. Okapi
यह चौपाया जानवर जिसे केंद्रीय अफ़्रीका के कांगो इलाके में पाया जाता है. ज़ेब्रा जैसी धारियों वाला यह जीव जिराफ से कहीं ज़्यादा मिलता-जुलता है. अब बाद बाकी तो आप ही तय करें कि उसे किस परिवार का हिस्सा बनाए रखना है.
18. Narwhal
यह बेहद ख़ूबसूरत मगर ख़तरनाक मछली को आर्कटिक इलाके में पाया जाता है. और इसके बेहद टेस्टी मीट की वजह से यह शिकारियों के ख़ास निशाने पर रहती है. मौसम के बदलाव को भांपने में भी यह मछली ख़ासी माहिर है.
19. कटैला ड्रैगन
यह ड्रैगन देखने में जितना डरावना है, उससे कहीं ज़्यादा शातिर है. इसके शरीर पर एक छद्म सिर है, जिसे दिखाकर वह शिकार को आकर्षित करता है और दूसरे से शिकार. अब कहो जाओगे इसके पास?
RSS