समंदर में दफ़्न हैं ये 6 प्राचीन नगर
समुद्र हमारी पृथ्वी के दो तिहाई भाग में फैला हुआ है. मानव की अंतरिक्ष की गहराई में जाने का दावा तो करता है और वह अभी तक समुद्र में ऐसे अनेकों चीजें है जिससे हमलोग आज तक अनजान है. जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है बड़े-बड़े महानगरों के समुद्र में समा जाने का खतरा पैदा हो गया है. अगर हमने कुछ नहीं किया तो हम भी इतिहास बन कर रह जाएंगे.
प्राचीन विश्व में कई ऐसे विकसित शहर थे जो समय के साथ हमेशा के लिए पानी में दफन हो गए. जैसा कि भगवान श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका जिसके अवशेष गुजरात प्रांत में कैंबे की खाड़ी में स्तिथ है. दोस्तों आप ओर्थशरिन.इन के इस लेख जानेंगे पानी में दफन हो चुकी 6 प्राचीन शहरों के बारे में पहले.
१. क्लियोपैट्रा अलेक्जेंड्रिया, इजिप्ट
क्लियोपैट्रा अलेक्जेंड्रिया शहर का निर्माण इजिप्ट के शासक रहे एलेग्जेंडर ग्रेट ने किया था. १६०० साल पहले यह शहर जलमग्न हो गया था. ऐसा बताया जाता है कि चर्चित, सुंदरी व् सम्याग्रि क्लियोपैट्रा की याद में शहर को बनाया गया था. 1998 में समुद्री पुरातत्वविदों ने इस शहर को खोज निकाला.
२. पाव्लोपेत्री, ग्रीस
ग्रीस के इस शहर को पानी के अंदर अति प्राचीन, पुरातात्विक, सहितविक में शुमार किया जाता है . लगभग 1000 ईसापूर्व भूकंप के कारण यह शहर पानी में समा गया था. इसके खंडहरों को देख कर चलना पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि यह मानव निर्मित है भी या नहीं. इस शहर को सड़कों, वास्तु कला और कपड़ों सहित पूरे योजनागत तरीके से बनाया गया है.
३ . पोर्ट रॉयल, जमैका
जमैका का पोर्ट रॉयलशहर भले ही आज जलमग्न हो गया है लेकिन कभी यूरोप की सबसे बड़े शहरों में शुमार होता था. यहां की शराब खूब लोकप्रिय हुआ करती थी साथ ही यहां की वेश्याएं लोगों का मनोरंजन करने के लिए विश्व प्रसिद्ध थी. जून 1962 में यह शहर जलमग्न हो गया था जिसमें लगभग 2000 लोगों की मौत हो गई थी.
४. द्वारका गुजरात , भारत
भारत के गुजरात प्रांत में कैंबे की खाड़ी में प्राचीन द्वारका शहर के अस्तित्व मिले हैं . ऐसा कहा जाता है कि यह भगवान कृष्ण की प्राचीन नगरी द्वारका ही है. यह शहर भारत के अति प्राचीन शहरों में से एक है. गोमती नदी के किनारे स्थित यह शहर लोगों की मान्यताओं का केंद्र हुआ करता था. ऐसा माना जाता है कि भगवान कृष्ण की मौत के बाद यह शहर समुद्र में जलमग्न हो गया था.
५. द परीमिड़ ऑफ़ योनागुनी जिम , जापान
जापान की युरकीओ आयरलैंड के समीप द परीमिड़ ऑफ़ योनागुनी जिमा का अस्तित्व मिला है. एक ही पत्थर से बने इस परीमिड़ को लेकर जानकारों में मतभेद है. कोई इसे मानव निर्मित कहता है तो कोई इसे प्रकृति द्वारा निर्मित बताता है. यह करीब 10000 ईसापूर्व समुद्र में जलमग्न हो गया था. वर्तमान में यहां करीब 250 फीट गहरे पानी में स्थित है.
६. लॉयन सिटी ऑफ क्विआनदो लेक, चीन
पानी के अंदर बसे दुनिया के प्राचीन एवं शानदार शहरों में से एक चीन का लॉयन सिटी ऑफ क्विआनदो लेक है . पूर्वी हान राजवंश के दौरान इस शहर को बनाया गया था. जिसका क्षेत्रफल ६२ फुटबॉल ग्राउंड के बराबर है. यह यह लगभग ८५ से १3१ फीट की गहराई में स्थित है.
Related
RSS