बॉलीवुड का आजकल हर कोई फैन है. अगर बात की जाए कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस की जिन्होंने बॉलीवुड की दिग्गज एक्टर्स के साथ काम किया और साथ ही साथ उनके बेटो के साथ भी काम किया है तो हैरानी होती है की आज भी वो इतनी फिट कैसे हैं और आज भी इनकी उम्र का पता नहीं चलता. इन सारी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं वेटेरन एक्ट्रेसेस माधुरी और डिंपल कपाड़िया से लेकर आज की युवा एक्ट्रेसेस सोनम, अनुष्का और करीना भी. आइये जानते हैं आपके ऐसे फेवरेट एक्ट्रेसेस के बारे में –
१. विनोद खन्ना-माधुरी दीक्षित-अक्षय खन्ना
विनोद खन्ना और माधुरी ने साथ में फिल्म ‘दयावान’ में काम किया है. इस फिल्म का एक गाना ‘आज फिर तुमपे प्यार आया है’ बहुत मशहूर हुआ था. इस फिल्म में माधुरी और विनोद खन्ना ने काफी इंटिमेट सीन भी किये थे. विनोद खन्ना इस फिल्म में शक्ति वेलु के किरदार में हैं जबकि माधुरी इस फिल्म में उनकी पत्नी ‘नीलू’ का रोल अदा कर रही हैं. वहीँ दूसरी ओर देखा जाए तो माधुरी ने बाद में विनोद खन्ना जी के बेटे ‘अक्षय खन्ना’ के साथ भी काम किया है साल 1997 में फिल्म ‘मोहब्बत’ में. अक्षय और माधुरी पे फिल्माया गया गाना ‘ओह बेबी, डोन्ट ब्रेक माय हार्ट’ काफी हिट भी हुआ था.
२. डिंपल कपाड़िया-धर्मेंद्र-सनी देओल
डिंपल और सनी अभी हाल ही में चर्चा में थे उनके सीक्रेट अफेयर को लेकर. डिंपल ने सनी देओल के साथ फिल्म ‘मंज़िल-मंज़िल’ में काम किया है और वहीँ उन्होंने सनी के पिता धर्मेंद्र के साथ फिल्म ‘इंसानियत के दुश्मन’ में काम किया था.
३. ऐश्वर्या राय बच्चन-अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन
ऐश्वर्या राय दुनिया की सबसे खूबसूरत औरतो में शामिल हैं. ऐश्वर्या आज अमिताभ बच्चन की बहु और अभिषेक बच्चन की बीवी हैं. ऐश्वर्या ने फिल्म ‘मोहब्बतें’ में अमिताभ की बेटी का रोल अदा किया था वहीँ उन्होंने उनके सुपुत्र अभिषेक के साथ कई फिल्मे की थी शादी से पहले जैसे की–‘ढाई अक्षर प्रेम के,’कुछ न कहो’, और ‘गुरु’. इन सभी फिल्मो में से ‘गुरु’ के शूटिंग के दौरान अभिषेक ने ऐश्वर्या का प्रोपोज़ किया था और दोनों ने साल २००७ में २०,अप्रैल को शादी की थी. ऐश्वर्या की ख़ास बात यह भी है की उन्होंने फिल्म’बंटी और बबली’ के लिए आइटम सांग किया था ‘कजरा रे’ जिसमे वो अमिताभ और अभिषेक दोनों के साथ जम कर नाचीं थी. यह गाना बहुत हिट हुआ था.
४. रानी मुख़र्जी-अभिषेक बच्चन-अमिताभ बच्चन
रानी ने भी अभिषेक और अमिताभ के साथ काम किया है. रानी ने अभिषेक की करियर की शुरुआत में उनका साथ कई फिल्मो में निभाया था जैसे की ‘बस इतना सा ख्वाब है’, ‘युवा’, कभी अलविदा न कहना, बंटी और बबली, हम तुम, LOC कारगिल, लागा चुनरी में दाग. ऐसा माना जाने लगा था के रानी और अभिषेक शायद शादी कर लेंगे. लेकिन उन दोनों ने हमेशा एक दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताया. रानी ने अमिताभ के साथ अवार्ड विनिंग फिल्म ‘ब्लैक’ में ज़बरदस्त भूमिका निभाई थी और उन्हें और अमिताभ को उसके लिए अवार्ड्स भी मिले थे.
५. रेखा-राकेश रोशन-हृथिक रोशन
अगर आज भी रेखा को देखते हैं तो उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. रेखा ने राकेश रोशन के साथ फिल्म ‘खूबसूरत’ में काम किया था जिसमे वो एक चुलबुली नटखट लड़की का किरदार निभा रही थी वहीँ उन्होंने कई सालो बाद राकेश रोशन के बेटे हृथिक रोशन के साथ काम किया फिल्म ‘कोई मिल गया’ और ‘कृष२’ में. रेखा ने इन दोनों फिल्मो में हृथिक की माँ का रोल अदा किया था. दोनों ही फिल्मे बॉक्स ऑफिस पे ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी.
६. विनोद खन्ना-डिंपल कपाड़िया-अक्षय खन्ना
डिंपल कपड़िआ ने एक बार फिर एक और बाप बेटो की जोड़ी के साथ काम किया है. इन्होने विनोद खन्ना के साथ फिल्म ‘खून का क़र्ज़’ में काम किया था वहीँ उन्होंने अक्षय खन्ना के साथ फिल्म ‘दिल चाहता है’ में काम किया था. इस फिल्म में अक्षय को अपने से बड़ी उम्र की औरत से प्यार हो जाता है.
७. अनुष्का शर्मा-शहीद कपूर-पंकज कपूर
अनुष्का शर्मा ने पंकज कपूर के साथ फिल्म ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ में उनकी बेटी की भूमिका निभाई थी वहीँ उन्होंने पंकज कपूर के बेटे शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘बदमाश कंपनी’ में लीड रोल अदा किया था.
८. सोनम कपूर-ऋषि कपूर-रणबीर कपूर
सोनम ने अपना डेब्यू किया था बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सावरिया ‘ से. उन्होंने इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ लीड रोल में भूमिका निभाई थी. वहीँ उन्होंने रणबीर के पिता ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘बेवकूफियां’ में काम किया था जिसमे वो उनकी बेटी का रोल अदा कर रही थी.
RSS