बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म “‘संजू: One Man Many Lives’ ” का कल टीज़र लांच होते ही हर जगह उसी की चर्चा है. फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं.
रणबीर कपूर ने लुक्स में ही नहीं बल्कि आवाज़, डायलोग भी संजय दत्त की तरह बोल रहे है जिससे की हर कोई हैरान रह गया है यहाँ तक की खुद संजय दत्त ने एक वीडियो मैसेज के ज़रिये यह कहा है की वह खुद अब तक विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं की रणबीर कैसे हूबहू उनकी तरह दिख रहे हैं.इस १.२७ मिनट के ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा माना जा रहा है की यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर साबित होगी. राजकुमार हिरानी ने लगातार ब्लॉकबस्टर हिट देने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने अब तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है.
राजकुमार हिरानी नागपुर के रहने वाले हैं. उनके पिता सुरेश हिरानी वहां एक टाइपिंग इंस्टिट्यूट चलाया करते थे. राजकुमार के माता पिता चाहते थे के वो चार्टर्ड अकाउंटेंट बने पर राजकुमार का थिएटर में ज़्यादा लगाव था. उनके पिता ने राजकुमार का फोटोशूट करवाके उन्हें मुंम्बई भेज दिया था लेकिन राजकुमार का मन उसमे नहीं लगा और वो तीन दिन में नागपुर वापस आ गये.
फिर राजकुमार ने पुणे के फिल्म एंड टेलेविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया में एडिटिंग का कोर्स किया और फिर वो एडवरटाइजिंग में शिफ्ट हो गये क्यूंकि एडिटिटंग के कोर्स के बाद मुंबई में काम मिलना मुश्किल था. इसी दौरान उन्होंने फेविकोल का विज्ञापन किया था. राजकुमार हिरानी ने फ़िल्मी दुनिया में शुरुआत विधु विनोद चोपड़ा की ”1942 A Love Story’ से की जिसमे उन्होंने उस फिल्म के ट्रेलर और प्रोमो पे काम किया था.
उसके बाद उन्हें २००० में आयी फिल्म ‘मिशन कश्मीर’ में ज़्यादा कामयाबी मिली जब उनकी एडिटिंग को सराहा गया था. राजकुमार ने एक निर्देशक के रूप में अपनी फिल्म डायरेक्ट की थी ‘मुन्ना भाई एम .बी.बी.स’ जिसको एक बॉलीवुड क्लासिक ब्लॉकबस्टर हिट माना जाता है. उसके बाद उन्होंने मुन्ना भाई का सिक्वेल बनाया ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ वह भी सुपर हिट रहा.उसके बाद राजकुमार ने ३ इडियट्स बनाई जिसने कई हिट रिकार्ड्स बनाये.यह बात बहुत काम लोग जानते हैं की ५ साल की कढ़ी मेहनत के बाद उन्होंने फिल्म PK लिखी और एक सामजिक मैसेज दिया एक एलियन के दृष्टिकोण से हमारा समाज कैसा दिखता है. Pk बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर एक अलग ही ऊँचे मुकाम पर है.
RSS