ये हैं दुनिया की १० बेहतरीन पुलिस कारें, भारतीय पुलिस आज भी पुरानी गाड़ियों में
हॉलीवुड फिल्मों में दिखने वाली चमचमाती, तेजतर्रार पुलिस की सुपरकारें महज कोरी कल्पना नहीं, हकीकत से भी में भी वजूद रखती हैं। भारत में ये कारें अभी पुलिस से कोसों दूर हैं। इसका एक कारण इन कारों के अनुरूप सड़कों का न होना भी हो सकता है। लेकिन दुनिया की ये दस पुलिस सुपरकारें देख आप रोमांच से भर जाएंगे। देखें कौन से देश किस सुपरकार को पुलिस की कार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।
1. समरसेट पुलिस
फार्मूला वन कारें रेसिंग ट्रैक पर देखी जाती हैं, लेकिन शानदार, चमचमाती, स्पोर्टी लुक्स और ड्रिलिंग साउंड वाली ‘एरियल एटम फॉर्मूला वन’ कार इंग्लैंड की समरसेट पुलिस का वाहन है। कार के नाम के अनुरूप ही इसकी खूबियां हैं। महज ढाई सेकेंड में ये 96.56 किलोमीटर प्रतिघंटे की तूफानी रफ्तार पकड़ लेती है। बताया जाता है कि किसी बम को फटने में इतना ही वक्त लगता है, इसीलिए कार के नाम में ‘एटम’ जोड़ा गया। कार बहुत हल्की है। 612 किलोग्राम इसका वजन है, जो कि एक स्टैंडर्ड सुपर बाइक का वजन होता है।
2. दुबई पुलिस
फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर दुबई की पुलिस कार है। बेहद लक्जरी, फास्ट और आधुनिक सुविधाओं से लैस जर्मन स्पेक सीरीज की ‘बीएमडब्ल्यू 18’ दुबई की पुलिस इस्तेमाल करती ही है, इसके अलावा भी ऐसी कई लक्जरी और बेशकीमती कारें पुलिस के बेड़े में शामिल हैं। इनमें लिंबोर्गिनी अवेंटर, बेंटले, जेम्स बॉन्ड 007 वाली एस्टन मार्टिन, फरारी एफएफ, मैकलारेन, ब्रेबस एएमजी सीजी63 कुछ नाम शामिल हैं। हाल ही में ये भी सुनने में आया है कि दुबई पुलिस ने दुनिया की दूसरी सबसे तेज ‘बुगाटी बेयरन’ को चुना है। वहीं फाइटर जेट से तुलना की जाने वाली ‘कोइनिगसेज अगेरा आर’ भी दुबई पुलिस का हिस्सा बताई जाती है।
3. अमेरिकन पुलिस
अमेरिकन घोस्ट के नाम से मशहूर अंडरकवर निसान जीटीआर अमेरिकी पुलिस की सबसे अच्छी कार मानी जाती है। इसके अलावा डोज वाइपर, फोर्ड मस्टैंग अर्से से यूएस पुलिस का हिस्सा हैं। चीव शेवरले, हमर एच2 जैसी कारे भी बेड़े में शामिल हैं, जिन्हें खास मिशन पर इस्तेमाल किया जाता है।
4. जर्मनी पुलिस
जर्मनी पुलिस फोर्स दुनिया की कुछ खास फोर्स में से एक है। लेकिन पुलिस को खास बनाने में जर्मन स्पेक वी2 इंजन वाली बीएनडब्ल्यू, ब्रेबस सीएलएस रॉकेट कारों का बड़ा हाथ है। इसके अलावा बेहद लक्जरी पोर्से 911 भी पुलिस के वाहन के तौर पर शामिल है।
5. यूनाइटेड किंगडम
यूनाइटेड किंगडम अपने शाही अंदाज के लिए जाना जाता है। पुलिस की कारें भी कुछ ऐसी ही हैं। इनमें मैकलारेन 12सी, ए कैपेरो टीआई, जैगुआर एक्सएफ, लेक्सस एक्सटिंग कारें शामिल हैं।
6. आस्ट्रेलियाई पुलिस
कंगारू पुलिस भी सुपर कारों को रखने में किसी से कम नहीं है। आस्ट्रेलियाई पुलिस को अल्फा रोमियो, वोल्वो एस60 और एचएसवी जीटीएस पर भरोसा है।
7. दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका को थर्ड वर्ल्ड कंट्री यानी बेहद विकासशील देश माना जाता है लेकिन यहां कि पुलिस फोर्स की सुविधाएं देख ताकतवर मुल्कों के दांत खट्टे हो जाते हैं। अंदाजा इसी से लगा लीजिए कि दक्षिण अफ्रीकी पुलिस लिंबोर्गिना गलार्डो जैसी कारों का इस्तेमाल गुंडे-मवालियों को पकड़ने के लिए करती है। इसके अलावा ऑडी, बीएमडब्ल्यू, फोर्ड, फोक्सवैगन जैसी कारें भी पुलिसिया बेड़े में शामिल हैं।
8. इटली पुलिस
इटली पुलिस बेहद स्टाइलिश और जबरदस्त हॉर्सपावर वाली होम मेड लिंबोर्गिनी पर भरोसा रखती है। इसकी एलपी560 कारें पुलिस फोर्स में देखी जा सकती है।
9. जापान पुलिस
जापान की नेशनल पुलिस फोर्स के पास भी जबरदस्त रेसिंग कार है। हॉलीवुड फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ में दिखाई जाने वाली निसान स्काईलाइन जीटीआर पुलिस के वाहन के तौर पर इस्तेमाल की जाती है।
10. कनाडा पुलिस
दसवां नंबर कनाडा का है जिसने पुलिस के लिए जैगुआर एस टाइप कारों को शामिल किया है। रॉयल कनेडियन माउंटेड पुलिस के लिए इसे खास बनाया गया है। मजबूती में ये लिंबोर्गिनी से भी आगे बताई जाती है।
Related
RSS