कई लोगों के पास दो स्मार्टफोन होते हैं। ये स्मार्टफोन परफॉर्मेंस की कमी या फिर दूसरी वजह से इस्तेमाल नहीं किए जाते हैं। सेकंड हैंड स्मार्टफोन की मार्केट प्राइस भी काफी कम हो जाती है। यानी इसे बेचने में कोई फायदा नहीं होता है। ऐसे में यदि इन फोन का कैमरा सही है तो इसका इस्तेमाल आप CCTV कैमरे की तरह कर सकते हैं। इसके लिए डिवाइस चार्जर, वाई-फाई नेटवर्क और एक खास यूटिलिटी ऐप की जरूरत होती है।
अगर आप फोन से CCTV कैमरे का काम लेना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे जरूरी है एक खास ऐप। इस ऐप का नाम है ‘Security Camera’. यह ऐप iOS और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। ध्यान रहे ये ऐप आपके पुराने स्मार्टफोन में ज्यादा मेमोरी ले सकता है।
इस ऐप को यूज करना आसान है। ऐप को डाउनलोड करके करन के बाद जब ओपन करते हैं तब ये आपके गूगल अकाउंट की डिटेल्स पूछेगा। इस ऐप पर काम करने के लिए यह जरूरी है कि आप अपनी गूगल अकाउंट डिटेल्स शेयर करें। ऐप में डिटेल्स इसलिए मांगी जाती हैं ताकी स्मार्टफोन द्वारा स्टोर किया गया डाटा मेल पर भेजा जा सके।
अपना यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करने के बाद आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे। एक होगा कैमरा और दूसरा व्यूअर, आपको कैमरा ऐप सिलेक्ट करके आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने से ऐप अपने आप कैमरा स्टार्ट करेगा और व्यूअर क्लाइंट का इंतजार करेगा। इस स्टेज में यूजर स्क्रीन व्यू भी सिलेक्ट कर सकता है। इसे ब्लैंक या फिर विजिबल मोड में रखा जा सकता है। अगर आप ब्लैंक स्क्रीन ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं तो स्मार्टफोन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान ऑफ रहेगी।
ऐप की मदद से अब बैकग्राउंड की स्ट्रीमिंग (लाइव वीडियो) की जा सकती है। अब जरूरत होगी अपने स्मार्टफोन को सही जगह रखने की। CCTV बनाने के लिए जरूरी है कि स्मार्टफोन 24*7 काम करता रहे। इसके लिए स्मार्टफोन को चार्जर से कनेक्ट करके ही लगाएं। कई बार पुरानी बैटरी के कारण स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप खराब हो जाता है। एक बात और ध्यान रखने की जरूरत है कि पुराने स्मार्टफोन की बैटरी लगातार चार्ज होने की वजह से फूल जाती है। इसलिए लगातार फोन को चेक करते रहें।
ऐप अपना काम इंटरनेट कनेक्शन में ही कर सकता है इसलिए स्मार्टफोन को ऐसी जगह लगाएं जहां से वाई-फाई, 4G, 3G या 2G सर्विस हमेशा ऑन रहे। बेहतर होगा की ऐप का यूज कम से कम 3G सर्विस के साथ किया जाए ताकि किसी भी वजह से कनेक्शन में कोई समस्या ना आए। CCTV की फुटेज देखने के लिए भी आपको दूसरे फोन पर भी इसी ऐप की जरूरत होगी। दूसरे फोन में यूजर्स को ‘व्यूअर’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। गूगल सिंक्रोनाइजेशन की मदद से यह ऐप आपको रिकॉर्ड किए हुए वीडियोज दिखाएगा।
RSS