स्विट्ज़लैंड में है दुनिया का सबसे ऊँचा और खौफनाक ब्रिज. इस ब्रिज का नाम है ‘चार्ल्स कुनें सस्पेंशन ब्रिज’. इस ब्रिज का उद्घाटन २०१७ के अगस्त में हुआ था. यह ब्रिज दुनिया का सबसे लम्बा पैदल चलने वाला ब्रिज है. यह ब्रिज बहुत आकर्षक,खूबसूरत और थोड़ा खौफनाक भी है.
यह ब्रिज स्विट्ज़लैंड के रांडा में स्थित है और किसी खूबसूरत परियो की कहानी की तस्वीर की तरह दिखता है. इस ब्रिज का उद्घाटन अगस्त २०१७ में हुआ था.
अगस्त 2017 में खोले जाने वाले पुल, अपने उच्चतम बिंदु पर 282 फीट (86 मीटर) की ऊंची ऊंचाई पर सुरम्य स्विस आल्प्स के माध्यम से कट जाता है। यह उतनी ही ऊंचाई है जितनी के १६ जिराफ़ एक दूसरे के ऊपर खड़े होंगे तब आएगी. इस पुल्ल का रास्ता इतना पतला है के वहां खड़े होकर देखने से इसको पार कर पाना असंभव लगता है.
स्विस्रोप और ल्यूबर केबल के इंजीनियरों ने सिर्फ 10 हफ्तों में इस रिकार्ड तोड़ने वाले पुल का निर्माण किया. इस पुल के बनने के बाद अब यह दुनिया का सबसे लम्बा पुल है जिसने चीन के निर्माण किये हुए हुनान प्रांत में झांगजियाजी घाटी के पार कांच का पुल जो की अभी तक सबसे बड़ा पुल्ल था उसको भी पीछे छोड़ दिया है. इस पुल के बनने से पहले दो अलग अलग रास्ते इस घाटी को जोड़ते थे लेकिन चट्टान गिरने के कारन वो रास्ता नष्ट हो गया था.
कुछ लोग का मानना है की पुल को इतना ऊँचा बनाना ज़रूरी नहीं था लेकिन ऐसा करने से पुल्ल चट्टान के गिरने से सुरक्षित हो गया है. इस पुल के बनने से पैदल चलने वाले यात्रियों को फायदा हुआ है क्यूंकि पहले उन्हें चार घंटे का समय लगता था ज़र्मैट और गरचेन के कस्बो से गुज़रते हुए जाना पढता था. अब इस पुल के बनने से केवल १० मिनट में अपनी मंज़िल पे पहुँच सकते हैं.
RSS