Ajab Gajab

प्राचीन भारत कभी घिरा हुआ था अजीबो गरीब प्रथाओं से

प्राचीन भारत कभी घिरा हुआ था अजीबो गरीब प्रथाओं से

भारतीय संस्कृति विश्व के सबसे पुरानी संस्कृतियों में गिनी जाती है. इसलिए आज भी प्राचीन भारत की कुछ ऐसी परम्पराएं हैं जिनका हमारे जीवन में प्रमुख स्थान है. इनमे से ज्यादतर परम्पराएं किसी धर्म या समुदाय के रीति रिवाजों से जुडी हुई हैं. आइये जानते हैं प्राचीन भारत की वो दुर्लभ परम्पराएं जिन्हें हम आज भी मानते हैं.

भारत की 10 Azab Gazab परम्पराएं:

1. भारत में रहने वाली एक जनजाति है जिप्सी. जो मनुष्य के जीवन के अंतिम समय को, जीवन का सबसे खूबसूरत पल मानते हैं. इसके अलावा किसी बच्चे के जन्म को यह जनजाति शोक के रूप में मनाती है.

2. Himanchal Pradesh में एक गांव हैं मनाला. जहां के लोग खुद को सिकंदर महान का वंशज मानते हैं. इसलिए वहां की Local Court आज भी Greek System को follow करती है.

3. भारत में अक्सर लड़कियां शादी के बाद अपने पैरों में बिछिया पहनती हैं. ऐसा कहा जाता है कि बिछिया पहनने से उनकी तंत्रिकाओं में दबाव पड़ता है जिस वजह से उनकी प्रजनन शक्ति और स्वास्थ्य के बीच उचित संतुलन बना रहता है.

4. हिन्दू धर्म में सांप को नाग देवता के रूप में पूजा जाता है. इसलिए कई लोग सांप को दूध पिलाते हैं. जबकि सच्चाई यह है कि सांप कभी दूध नहीं पीता. अगर सांप भूख की वजह से दूध पी भी लेता है तो कुछ समय बाद उसकी मृत्यु हो जाती है.

दरअसल दूध की वजह से सांप के फेफड़े में इन्फेक्शन हो जाता है जिससे कुछ समय बाद उसके फेफड़े फट जाते हैं और इससे सांप की मृत्यु हो जाती है.

5. केरल और भारत के कुछ गांव में बच्चों को मंदिर की छतों से फेकने की प्रथा है. ऐसा कहा जाता है कि इससे बच्चा दीर्घायु होगा और वह भविष्य में कभी बीमार नहीं पड़ेगा.

6. भारत में पहले देवदासी प्रथा का प्रचलन था. इस प्रथा में युवा लड़कियों की मंदिरों में नीलामी की जाती थी. साल 1982 में कर्नाटक में इस प्रथा को बंद कर दिया गया, लेकिन आज भी यह प्रथा दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में जारी है.

7. साल 2004 से भारत में हर चुनाव में अकेले मतदाता के लिए जंगल में अलग से मतदान केंद्र की व्यवस्था की जाती है.

8. भारत में आज भी अच्छी वर्षा के लिए जानवरों की शादी कराने का प्रचलन है. कर्नाटक में गधे की और असम और महाराष्ट्र में मेंढक की शादी इस प्रथा का प्रमुख उदहारण हैं.

9. मनुष्य का शव जलने के बाद बचे हुए भाग को भारत के अघोरी साधू (बनारस के ) खाते हैं. उनका मानना है कि इस तरह वह गंदे लोगों में शुद्धता खोजने का प्रयास करते हैं.

10. भारत में लम्बी यात्रा में जाने से पहले वाहनों के बीच में नीबू रखने की परम्परा है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि यात्रा सफल रहे.

Click to add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajab Gajab

More in Ajab Gajab

प्रकृति का जैविक बम, जो ख़त्म कर सकता है मनुष्यों का अस्तित्व

AshishMay 21, 2018

गूगल डुप्लेक्स आपका कंप्यूटर जनित पर्सनल असिस्टेंट

AshishMay 20, 2018

शोध से हुआ खुलासा निकट भविष्य में हो सकता है तीसरा विश्वयुद्ध

AshishMay 20, 2018

इस हिट डायरेक्टर ने नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म, कभी पैसो के लिए किया यह विज्ञापन

AshishApril 26, 2018

यह हॉलीवुड एक्ट्रेस सोती हैं अपने पालतू ‘शेर’ के साथ …..तस्वीरें देखके रह जायेंगे दंग!!!

AshishApril 26, 2018

एक ऐसा देश जहाँ जेल बना गया आलिशान होटल !!

AshishApril 23, 2018

दुनिया का सबसे ऊँचा और खौफनाक ब्रिज !!!!!

AshishApril 23, 2018

जानिए क्यों चाँद पर कदम रखने वाले पहले आदमी ने मांगी थी इंदिरा से माफ़ी

AshishApril 4, 2018

सनकी राष्ट्रपति जो मदिरा पान व् धूम्रपान न करने वालों को देना चाहता है मौत

AshishApril 4, 2018

Copyright 2016 Comicbookl / All rights reserved