Ajab Gajab

खली भिड़ने वालें हैं 7 WWE स्टार्स से वह भी भारत में

खली भिड़ने वालें हैं 7 WWE स्टार्स से वह भी भारत में

देश-प्रदेश के स्पोर्ट्स में इन्ट्रेस्ट रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य सरकार शीघ्र हिमाचल में WWE की फाइट ऑर्गनाइज करने जा रही है। इस इवेंट से हिमाचल एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर अपनी नई पहचान बनाने वाला है। सरकार ने इस इवेंट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। खेेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की इस संबंध में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात हो चुकी है।

मुख्यमंत्री से इस इवेंट की मंजूरी मिलने के बाद मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की बुधवार को चंडीगढ़ में WWE के फाइटर द ग्रेट खली के साथ मीटिंग करेंगे। मंत्री ग्रेट खली के साथ बनाएंगे रूपरेखा…

15 अप्रैल के बाद हो सकती है फाइट

15 अप्रैल के बाद प्रदेश में WWE की फाइट हो सकती है। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के 12 और राष्ट्रीय स्तर के 7 रेसलर को दर्शक रिंग में फाइट करते हुए देख सकेंगे।

– इन रेसलरों में हिमाचल के द ग्रेट खली भी फाइट करेंगे।

हिमाचल में पहली बार िरंग में उतरतेंगे डब्ल्यूडब्ल्यई रेसलर

– हिमाचल में पहली बार WWE का इवेंट होने जा रहा है। यह न केवल प्रदेश के लिए गौरव की बात है, बल्कि पूरे देश के लिए यह आकर्षण का केंद्र रहेगा।

– इस इवेंट को देखने के लिए न केवल देश प्रदेश से बल्कि विदेशों से भी खेल प्रेमियों के जुटने की संभावना है।

– सरकार के यह प्रयास हिमाचल को खेल के क्षेत्र में विश्व भर में और अधिक पहचान दिलवाएगा।

– इससे पहले हिमाचल क्रिकेट, एडवेंचर स्पोट्‌र्स और पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में विश्वमानचीत्र पर अपनी जगह बना चुका है।

मंडी में होती है फाइट तो पड्‌डल मैदान में िभड़ेंगे रेसलर

– WWE की फाइट मंडी के पड्‌डल मैदान में आयोजित की जानी प्रस्तावित है।

– बिलासपुर में भी इवेंटा को लेकर चर्चा की जा रही है। जगह अभी फाइनल की जा रही है।

– सरकार ऑफ सीजन में इस इवेंट को करवा रही है, ताकि ऑफ सीजन में भी पर्यटकों की आमद को बढ़ाया जा सके।

– इससे जहां प्रदेश की आर्थिकी मजबूत होगी वहीं लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

स्पोर्ट काउंसिल में जमा होगा टिकटों का पैसा

– खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में होने वाले इस इवेंट के लिए खली कोई पैसा नहीं लेंगे।

– इसकी टिकटों का पैसा स्पोर्ट काउंसिल में जमा होगा। टिकटों के आबंटन को लेकर पूरी पारदर्शिता को अपनाया जाएगा।

– इस अखेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में होने वाले इस इवेंट के लिए खली कोई पैसा नहीं लेंगे। इसकी टिकटों का पैसा स्पोर्ट काउंसिल में जमा होगा। टिकटों के आबंटन को लेकर पूरी पारदर्शिता को अपनाया जाएगा।

– इस इवेंटा में द ग्रेट खली भी रिंग में उतरेंगे और उनके प्रशंसक उन्हें लाइव रिंग में परफॉर्मेंस करते हुए देश सकेंगे।

– इस इवेंट में द ग्रेट खली भी रिंग में उतरेंगे और उनके प्रशंसक उन्हें लाइव रिंग में परफॉर्मेंस करते हुए देश सकेंगे।

Click to add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajab Gajab

More in Ajab Gajab

प्रकृति का जैविक बम, जो ख़त्म कर सकता है मनुष्यों का अस्तित्व

AshishMay 21, 2018

गूगल डुप्लेक्स आपका कंप्यूटर जनित पर्सनल असिस्टेंट

AshishMay 20, 2018

शोध से हुआ खुलासा निकट भविष्य में हो सकता है तीसरा विश्वयुद्ध

AshishMay 20, 2018

इस हिट डायरेक्टर ने नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म, कभी पैसो के लिए किया यह विज्ञापन

AshishApril 26, 2018

यह हॉलीवुड एक्ट्रेस सोती हैं अपने पालतू ‘शेर’ के साथ …..तस्वीरें देखके रह जायेंगे दंग!!!

AshishApril 26, 2018

एक ऐसा देश जहाँ जेल बना गया आलिशान होटल !!

AshishApril 23, 2018

दुनिया का सबसे ऊँचा और खौफनाक ब्रिज !!!!!

AshishApril 23, 2018

जानिए क्यों चाँद पर कदम रखने वाले पहले आदमी ने मांगी थी इंदिरा से माफ़ी

AshishApril 4, 2018

सनकी राष्ट्रपति जो मदिरा पान व् धूम्रपान न करने वालों को देना चाहता है मौत

AshishApril 4, 2018

Copyright 2016 Comicbookl / All rights reserved