बॉलीवुड में आजकल बायोपिक बनाने का चलन चल रहा है ! जो लोग आज एक लीजेंड बन चुके है चाहे बॉलीवुड हो या हॉलीवुड उनके जीवन पे अक्सर फिल्मे बनाई जाती है ! इन् फिल्मो का मकसद सिर्फ पैसा कामना होता है और दुनिया के सामने उनके संगर्ष को दिखाना होता है लेकिन कोई बायोपिक इतनी खास बन जाती है की उसका कोई जवाब नहीं होता ! इन् बायोपिक के लिए अक्सर जिनके ऊपर फिल्म बनाई जा रही वह अपनी पूरी जीवनी बताते है और फिल्म प्रोडूसर उस कहानी की कीमत देते है , और आज हम आपको बताने जा रहे बॉलीवुड में बन रही बायोपिक की स्टोरी की कितनी कीमत लगाई बायोपिक के असल हीरोज ने !
भाग मिल्खा भाग
मशहूर भारतीय धावक मिल्खा सिंह ने अपनी जीवनी पर फिल्म बनाने की अनुमति देने के बदले निर्माता राकेश ओम प्रकाश मेहरा से मात्र एक रुपया लिया। इस एक रुपये की खास बात यह कि एक रुपये का यह नोट सन् 1958 का है, जब मिल्खा ने राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार स्वतंत्र भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। धावक मिल्खा सिंह की जीवनी पर बनी फिल्म का शीर्षक ‘भाग मिल्खा भाग’ है। बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है !
दंगल
आमिर खान की फिल्म ” दंगल ” ने बॉक्सऑफिस में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे ! ” दंगल ” ने 2000 करोड़ की कमाई पूरी दुनिया में की थी ! यह फिल्म महावीर फोगट के जीवन पर बनाई गई थी जिसके लिए उन्होंने 80 लाख रुपए चार्ज किये गए !
पान सिंह तोमर
बॉलीवुड डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया ने” पान सिंह तोमर ” की कहानी खरीद ली थी ! इस फिल्म में पान सिंह का किरदार इरफ़ान खान ने निभाया है , इसमें दिखाया गया है कैसे एक फौजी एक डाकू बन गया ! यह फिल्म बॉलीवुड की अभी तक की सबसे बेस्ट बायोपिक है !
मैरी कॉम
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बॉक्सर मैरी कॉम के ऊपर बानी बायोपिक में उनका किरदार निभाया था ! फिल्म फिल्म ने 100 करोड़ से जायदा की कमाई करि लेकिन बॉक्सर मैरी कॉम को अपनी कहानी बताने के लिए 25 लाख रुपए अदा किये गए !
M.S. Dhoni – The Untold Story
M.S. Dhoni – The Untold Story साल की सबसे बड़ी हिट में से एक थी ! इस फिल्म में इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का किरदार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया , अपनी कहानी के लिए धोनी ने 60 करोड़ रुपए चार्ज किये !
सचिन – आ बिलियन ड्रीम्स
क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के जीवन के ऊपर भी एक फिल्म बनाई गई थी जिसका नाम ” सचिन – आ बिलियन ड्रीम्स ” था ! इस फिल्म में सचिन के जीवन के हज़ारो किस्सों को दिखाया गया है ! सचिन ने अपने जीवन की कहानी बताने के लिए 40 करोड़ चार्ज किया !
अज़हर
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन के ऊपर बानी फिल्म ” अज़हर ” में उनक किरदार बॉलीवुड एक्टर इमरान हाश्मी ने निभाया था ! अपने जीवन के अनोखे किस्से बताने वाले अज़हरुद्दीन ने अपनी कहानी के लिए एक भी रुपया नहीं लिया !
RSS