पौराणिक कथाओं की माने तो हर इंसान का अस्तित्व उसके धर्म से है. धर्म के बिना किसी इंसान की मुक्ति संभव नहीं. रामायण में भगवान राम ने धर्म पालन के लिए तो अपने पिता समेत राजपाट तक त्याग दिया. मगर आज समय बदल चूका है. दुनिया भर में कही धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है तो कही धर्म का लोप हो रहा है. जी हां आज हम आपको ऐसे कई देशों के बारे जानकारी देंगे जहां धर्म लुप्त होता जा रहा है. तो आईये जानते है उन देशों के बारे में….!
सर्वे में हुआ धर्म के लोप का दावा
ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, कनाडा, चेक रिपब्लिक, फिनलैंड, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड और स्विटज़रलैंड में हालही में इन नौ देशों में जनसंख्या से जुड़े आंकड़ों पर आधारित एक अध्ययन से खुलासा हुआ है कि यहाँ धर्म ‘ख़त्म होने के कगार’ पर है. सेंसस रिपोर्ट पर आधारित जानकारी के मुताबिक़ इन देशों में धर्म पर विश्वास ना करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. डलास में ‘अमेरिकन फिज़िकल सोसायटी’ की बैठक में रखे गए शोध के नतीजों से संकेत मिलता है कि इन देशों में धर्म का अस्तित्व ‘बस ख़त्म होने को है’.
शोध करने वाली टीम ने इन देशों में पिछले सौ सालों की जनगणना के आंकड़े जमा किए गए. इनमें धर्म को लेकर लोगों के जवाबों के आधार पर शोधकर्ता इस निष्कर्ष पर पहुंचे.
इस शोध से जुड़े रिचर्ड वीनर के मुताबिक, “धर्मनिरपेक्ष आधुनिक लोकतंत्रों में बहुत सारे लोग अपने आपको धर्म के साथ जोड़ कर नहीं देखते हैं. नीदरलैंड्स में ऐसे लोगों की संख्या लगभग 40 प्रतिशत है जबकि चेक गणराज्य में ऐसे लोग सबसे ज्यादा 60 प्रतिशत हैं.”
RSS