मुकेश अम्बानी के सबसे बड़े बेटे ‘आकाश अम्बानी’ ने हाल ही में प्रोपोज़ किया अपने बचपन की दोस्त श्लोका मेहता को गोवा में इस शनिवार को. अगर खबरों की माने तो आकाश और श्लोका की शादी इस साल दिसंबर में होगी. रुसेल मेहता जो एक बड़े हीरा कारोबारी हैं और रॉय ब्लू डायमंड्स के मालिक भी. अम्बानी और मेहता फैमिली दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं. आकाश और श्लोका धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल में एक साथ पढ़े भी हैं जो की बान्द्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में स्थित है. आकाश अम्बानी, भारत के सबसे अमीर बिज़्नेस्मेन मुकेश अम्बानी के सबसे बड़े बेटे हैं. वहीँ श्लोका मेहता ‘हीरा कारोबारी ‘रसैल मेहता’ और मोना मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं.
आकाश ने एक खूबसूरत शाम में श्लोका को एक रिंग के साथ प्रोपोज़ किया था. गोवा के फाइव स्टार रिसोर्ट में प्रोपोज़ किया था. यहाँ दोनों ही फैमिलीज़ एक खूबसूरत ‘गेट टुगेदर’ के लिए इकठ्ठे हुए थे. दोनों ही परिवार बहुत खुश थे. हाल ही में अम्बानी और मेहता परिवार ने सिद्धिविनायक टेम्पल के दर्शन साथ में किये-
श्लोका और आकाश की पढाई
मुकेश अम्बानी की होने वाली बहु ‘श्लोका’ मेहता ने अपनी पढाई २००९ में धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से पूरी करने के बाद वो प्रिंसटन यूनिवर्सिटी चली गयी थी एंथ्रोपोलॉजी की पढाई के लिए(मनुष्य जाती का विज्ञान)लिए. उन्होंने मास्टर्स की डिग्री भी ली है law में लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड पोलिटिकल साइंस से. वो रोसी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर भी हैं. २०१४ से श्लोका को फाउंडर भी हैं कनेक्ट फॉर की जो की मैच करती है वालंटियर्स को NGOs से ज़रूरत के अनुसार. आकाश अम्बानी २७ साल के हैं. आकाश ने मुंबई में अपनी स्कूलिंग के बाद अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में डिग्री हासिल की है. आकाश २०१४ से डायरेक्टर रह चुके हैं रिलायंस रिटेल प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के.
श्लोका के पिता कौन है?
रसैल मेहता की कंपनी रोसी ब्लू डायमंड्स मैनुफैक्टर करती है पोलिश डायमंड्स और फिनिश ज्वेलरी को. ORRA ज्वेलरी ब्रांड रोसी ब्लू डायमंड्स के अंदर ही है और इस ब्रांड के टोटल ३६ स्टोर्स हैं २६ शहरो मे जो के भारत के बाहर हैं. रोज़ी ब्लू के स्टोर्स UAE ,इजराइल, बेल्जियम, यूनाइटेड स्टेट्स, जापान, होंग-कोंग और चीन में हैं. आकाश और उनकी जुड़वाँ बहन ईशा, नीता और मुकेश अम्बानी के सबसे बड़े बच्चे हैं और उसके बाद सबसे छोटे हैं अनंत अम्बानी.
आकाश और श्लोका की सगाई
सोमवार की रात आकाश और श्लोका की इंगेजमेंट हुई मुकेश और नीता अम्बानी के घर ‘एंटीलिया’ में. इस ग्रैंड पार्टी में काफी बड़े बड़े दिग्गज शामिल हुए थे. बॉलीवुड में से भी काफी सितारे अम्बानी की इस ग्रैंड पार्टी में शामिल हुए थे उनमे नज़र आये–शाहरुख़ खान, करन जोहर, किरन राव, ऐश्वर्या राय बच्चन, राजकुमार हिरानी और उनकी फैमिली, जॉन अब्राहम, क्रिकेटर्स ज़हीर खान और सागरिका घाटगे, हरभजन सिंह. अपनी इंगेजमेंट पार्टी में श्लोका और आकाश दोनों ही बहुत खूबसूरत लग रहे थे. श्लोका ने एक पिंक कलर का गाउन पहना था इस शादी का इंतज़ार हर किसी को है क्यूंकि मुकेश अम्बानी भारत के सबसे रईस उद्योगपति हैं वहीँ मुकेश अम्बानी के बेटे आकाश अम्बानी काफी हैंडसम लग रहे थे ब्लू सूट में.
आकाश और श्लोका का इंगेजमेंट केक
आकाश और श्लोका की सगाई में उनके डिज़ाइनर केक ने भी बहुत सुर्खिया बटोरी. इन दोनों की सगाई का केक मुंबई की डेलिकेसी पट्टीसेरिए से आया था. इस केक को बंटी महाजन ने डिज़ाइन किया था. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे शेयर करते हुए बंटी ने लिखा ” मैं अपने दिल और जान से यह केक डिज़ाइन किया है और इसको जितना बेहतर बना सकती थी बनाया है.” इस केक पे आकाश और श्लोका का पहले अक्षर भी लिखे थे, इसे एक फ्लोरल स्टैंड पे रखा गया था और इसे गुलाबी और सफ़ेद फूलों से सजाया गया था.
शादी का खुलासा
ऐसा कहा जा रहा है के आकाश और श्लोका की शादी इसी साल दिसंबर की शुरुआत में तय की जा रही है, अंदाजा लगाया जा रहा है के ८ से १० दिसंबर के बीच की तिथि रखी जाएगी और शादी भारत में ही होगी. मुंबई के ओबेरॉय होटल में इस ग्रैंड शादी का फंक्शन रखा जायेगा. पहले कहा जा रहा था के स्विट्ज़लैंड में यह शादी होगी लेकिन अम्बानी के करीब एक सूत्र ने कहा के ऐसा बिलकुल नहीं है, शादी भारत में ही होगी. नीता अम्बानी ने एक इंटरव्यू में कहा”मैं श्लोका को तब से जानती हु जब वो चार साल की थी, मुझे बेहद ख़ुशी है की हम उसका अपने घर में ही नहीं अपने दिल में भी उसका ख़ुशी से स्वागत करेंगे.
RSS