अंदाज़ अपना अपना बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन कॉमेडी मूवीज में से एक है। लगभग 20 साल बाद भी अंदाज़ अपना अपना दर्शकों के दिलो पे एक यादगार कॉमेडी फिल्म के रूप में अपनी जगह बनाये हुए है । जहाँ आज कल रीमेक और सिक्वेल्स का ज़माना चल रहा है वहीँ अक्सर बॉलीवुड में सलमान और आमिर के एक बार फिर अंदाज़ अपना अपना पार्ट २ में साथ आने की चर्चा गर्म हो जाती है। अब सूत्रों की बात करें तो ओरिजिनल फिल्म के प्रोडूसर विनय सिन्हा की बेटी प्रीती सिन्हा ने अपनी फिल्म के राइट्स फैंटम फिल्म्स को बेच दिए हैं। यह बात काफी पहले सामने आयी थी लेकिन अभी तक मूवी स्टार कास्ट फाइनल करने के लिए कोई डिसिशन नहीं लिए गया है। आज हम आप लोगों के सामने लेकर आएं है नए ज़माने के उन कलाकारों की लिस्ट जो हमें लगतें है इस फिल्म के सीक्वल के लिए बेस्ट चॉइस। यह लिस्ट कलाकारों की पॉपुलैरिटी और बॉलीवुड में बने उनके एक्टिंग के ट्रेंड को देख कर बनायीं गयी है। आप लोगों की फैन चॉइसेस का स्वागत है कृपया इस सूचि से अलग, आपके दिमाग में अगर और भी नाम हो तो कमेंट सेक्शन खुला है आपके लिए।
१ अमर मनोहर – रणवीर सिंह
आमिर खान की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग को रणवीर सिंह से अच्छा कोई कॉपी नहीं कर सकता.जिस तरह आमिर ने अमर के किरदार में एनर्जी डाली थी उसी तरह रणवीर ही एक ऐसे शख्स हैं जो एनर्जी से भरपूर है और इस रोल के साथ जस्टिस कर सकते हैं.
२ प्रेम भोपाली – वरुण धवन
वरुण ने हाल ही में सलमान खान की जुड़वाँ का सीक्वेल किआ था और काफी सरहाना भी पाई ऐसे में इस मूवी में भी प्रेम का रोल वरुण से अच्छा कौन कर सकता है.
३ रवीना – आलिआ भट्ट
रवीना का एक अमीर एक्ट्रेस वाला ऐटिटूड और अंदाज़ आलिआ से अच्छा कौन निभा सकता है.
४ करिश्मा -श्रद्धा कपूर
करिश्मा का भोलापन और मासूमियत वाला किरदार का अंदाज़ श्रद्धा ही प्ले करसकती है.
५ शक्ति कपूर -अक्षय कुमार
अक्षय कुमार इसलिए इस किरदार के लिए फिट हैं क्यूंकि उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग ही इस रोल की डिमांड पूरी कर सकती है.
६ बजाज -बोमन ईरानी
राम और श्याम बजाज का किरदार निभाने वाले परेश रावल का किरदार बोमन ईरानी इसलिए अच्छा कर सकती हैं किउके बोमन ने पहले मुन्ना भाई म.बी.बी.एस. और ३ इडियट्स जैसी फिल्मो में बेहतरीन कॉमिक अदाकारी की है.
७ भल्ला – कपिल शर्मा
कपिल शर्मा भल्ला के किरदार में इसलिए फिट बैठते हैं क्यूंकि उनकी आवाज़ की नक़ल कपिल ही अच्छे से कर सकती हैं.
RSS