बॉलीवुड स्टार्स को अपनी बढ़ती उम्र को थामने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। इसके लिए वह जिम में घंटों पसीना बहाते हैं, अपनी डाइट पर कंट्रोल रखते हैं, जल्दी खाते और सोते हैं आदि। हालांकि, कुछ दिक्कतें लाजमी हैं, जैसे बालों का झड़ना या फिर चेहरे पर झुर्रियां आना। लेकिन सेलेब्स के पास इन समस्याओं से निपटने का भी साधन है। बस, इसके लिए इन्हें मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। दरअसल, बॉलीवुड के कई सेलेब्स ऐसे हैं, जिन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है। नीचे दी गई फेहरिस्त में उनके नाम शामिल हैं।
हिमेश रेशमिया
आपने गौर किया होगा कि अपने करियर के शुरुआत में हिमेश ने टोपी को शरीर का हिस्सा बना लिया था। इसका कारण उनके बाल थे। हालांकि, बाद में उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया और अपनी कैप को अलविदा कह दिया।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट हीरो की लिस्ट में आते हैं। लेकिन उम्र के साथ होने वाली इस समस्या से वो भी जुझे हैं। इसका निदान उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट के जरिए किया।
गोविंदा
गोविंदा बेहतरीन डांसर और एक्टर हैं। उनके जैसा डांसर अब भी बॉलीवुड को नहीं मिला है। एक समय के बाद गोविंदा बड़े पर्दे से गायब हो गए थे। कहा जाता है कि इसके पीछे की वजह उनके बाल थे। खैर, उन्होंने ‘पार्टनर’ से वापसी की। इसमें उनके बाल भी घने हो गए थे।
संजय दत्त
58 वर्षीय अभिनेता संजय दत्त ने भी अपने शुरुआती करियर में हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था। यही कारण है कि अब भी ‘संजू बाबा’ एकदम झक्कास दिखते हैं। वैसे बाबा ने अपनी बॉडी को भी काफी मेंटेन रखा है।
कपिल शर्मा
‘कॉमेडी किंग’ कपिल शर्मा भी हेयर ट्रांसप्लांट की प्रकिया से गुजर चुके हैं। आपने गौर किया होगा, जब कपिल ने टीवी पर कदम रखा था तो उनके बाल काफी कम थे। लेकिन आज वह पहले से ज्यादा यंग दिखते हैं।
अमिताभ बच्चन
हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है। उन्होंने यह ट्रांसप्लांट साल 2000 में करवाया था। इसका सीधा फर्क आप उनके शुरुआती टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़ती’ के बाद देख सकते हैं।
सलमान खान
बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान ने साल 2007 में हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था। खबरों के मुताबिक, इस ट्रांसप्लांट के लिए वह दुबई गए थे, जहां एक अमेरीकन सर्जन ने इस काम को अंजाम दिया था। इसके बाद सल्लू भाई का नया हेयर स्टाइल वायरल हो गया।
आदित्य पंचोली
90 के दौर के इस दमादर अभिनेता ने अपने करियर के शीर्ष पर बाल झड़ने की समस्या से त्रस्त होकर हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लिया।
RSS