ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर आज से इनफोकस कार्निवाल (Infocus Carnival) शुरू हो गया है। ये 3 दिन यानी 5 अप्रैल तक चलेगा। इस सेल में कंपनी अपने 5 हैंडसेट को सेल कर रही है, जो टर्बो, विजन और स्नैप सीरीज के हैं। सेल में यूजर को 3 हजार रुपए तक की फ्लैट छूट दी जाएगी। इनफोकस चाइनीज कंपनी है जो लो कम कीमत में दमदार हार्डवेयर के साथ स्टाइलिश स्मार्टफोन दे रही है।
InFocus Snap 4 पर बड़ा डिस्काउंट
कंपनी जिस स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है उसका नाम InFocus Snap 4 है। इस फोन की MRP 11999 रुपए है, लेकिन अभी इसे सिर्फ 8999 रुपए में खरीद सकते हैं। यानी फोन पर 3 हजार रुपए का बड़ा डिस्काउंट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी और डुअल फ्रंट और रियर कैमरा दिए हैं।
सबसे सस्ता FullVision फोन
इस कार्निवाल सेल से Infocus Vision 3 स्मार्टफोन को 6,999 रुपए में खरीद सकते हैं, इस फोन की MRP 7,999 रुपए है। ये इंडिया में मिलने वाला सबसे सस्ता FullVision डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। फोन में 5.7 इंच की स्क्रीन दी है, जो 18:9 रेशियो को सपोर्ट करती है। इस बेजललेस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया है।
333 रुपए में खरीदें फोन
सभी स्मार्टफोन पर EMI का ऑप्शन भी दिया है। Infocus Vision 3 स्मार्टफोन को मिनिमम 333 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं। ठीक इसकी तरह In
Focus Snap 4 को 428 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं।
RSS