‘पीले-पीले ओ मोरे जानी और पीले -पीले ओ मोरे राजा।’ यह गीत फिल्म तिरंगा का है। इस गीत का जिक्र हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि फिल्मी दुनिया पीने वालों की हो चुकी हैं। फिल्मी दुनिया में ऐसे कई सितारे हैं, जिनका शराब से गहरा रिश्ता है और ये एक्टिंग से ज्यादा शराब पीने वालों में मशहूर हैं। बॉलीवुड में ऐसे तमाम सितारे हैं जिन्हें ज्यादा शराब पीने के लिए जाना जाता है। तो आइए जानते हैं शराब के शौकीन स्टारों के बारे में-
ये हैं वो फिल्मी स्टार… जो ज्यादा शराब पीने के लिए हैं मशहूर
1-राखी गुलजार
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एक समय खूब शराब पिया करतीं थीं। फिल्म की शूटिंग से फ्री होते ही राखी शराब में डूब जातीं थीं। अपने पति गुलजार से तनाव होने पर राखी ने खुद को शराब में डुबो लिया था।
2-मीना कुमारी
60 के दशक की मशहूर और सफल एक्ट्रेसेस में से एक मीना कुमारी को शराब की इतनी लत थी, कि वे अपनी जिंदगी को बेहतर नहीं बना पाई। मीना की 39 साल की उम्र में ही लीवर बीमारी के कारण मौत हो गई थी।
3-संजीव कुमार
बॉलीवुड अभिनेता संजीव कुमार के एक समय अफेयर के खूब चर्चे रहते थे। कहा जाता है कि हेमा मालिनी को उन्होंने 3 बार शादी के लिए प्रपोज किया था। लेकिन हेमा ने उन्हें ठुकरा दिया जिसकी वजह से वे शराब के नशे में डूब गए।
4-सिल्क स्मिता
फिल्मी दुनिया में जब सिल्क स्मिता बतौर प्रोड्यूसर फेल होने लगी तो उनके रिश्ते भी खरब होने लगे। वे कुछ समय बाद डिप्रेशन में चलीं गईं और फिर उन्होंने खुदकुशी कर ली।
5-दिव्या भारती
एक्ट्रेस दिव्या भारती कम उम्र में ही चर्चित हो गईं थीं। दिव्या ने 19 साल की उम्र में ही शराब पीना शुरु कर दिया था। माना जाता है कि जिस रात उनकी मौत हुई थी। उस दौरान उन्होंने खूब शराब पी रखी थी।
6-रणबीर कपूर
रणबीर कपूर के बारे में कुछ लोग ही जानते हैं कि उन्होंने बहुत कम उम्र में ही शराब पीना शुर कर दिया था। रिपोर्टों की मानें तो रणबीर कई पार्टियों में नशे में धुत मिलते हैं।
7-अमीषा पटेल
एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने कहो न प्यार है, गदर जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि कुछ समय बाद वे फिल्मों से गायब हो गईं। अमीषा के बारे में कहा जाता है कि वे शराब की इतनी शौकीन है कि उन्हें हर पार्टी में शराब पीते देखा जाता है।
RSS