बॉलीवुड में ऐसे काफी खलनायक आये और गए लेकिन कुछ ऐसे कलाकार भी थे जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ दी हैं और उन्हें अभी तक उन्हें बेहतरीन एक्टिंग की वजह से उन्हें याद किया जाता हैं ।इतना ो हम सभी जानते हैं की हिंदी फिल्मे विलेन के बिना तो पूरी अधूरी ही हैं तो आज हम आप को एक ऐसे विलेन के बारे बताने जा रहे हैं जिसके परदे पर एंट्री होते ही लोगो की दिलो में खौफ हो जाता था ।
ज्यादातर फिल्मो में विलेन का किरदार निभाने वाले इस खलनायक का नाम सदाशिव अमरापुरकर हैं । हम इतना तो जानते ही हैं की आप इनसे बहुत ही अच्छे से वाक़फ़ी होंगे । बता दे 2014 में फेफड़ो में तकलीफ होने की वजह से इनका निधन हो गया था ।
सदाशिव ने बॉलीवुड के सभी दिग्गज और बड़े कलाकरो के साथ काम किया हैं | बता दे की इन्होने धर्मेंद्र ,अमिताभ बच्चन और सलमान खान जैसे उम्दा कलाकरो के साथ काम किया हैं । इनको एक रोल बहुत ही शानदार मिला था जी हाँ फिल्म ‘सड़क’ में मिला किन्नर का रोल बहुत फेमस हुआ था और इनकी एक्टिंग को लेकर काफी सराह भी गया था ।
सदाशिव को पहला ब्रेक मेकर गोविंद निहलानी ने फिल्म ‘अर्द्ध सत्य’ में दिया था। हालांकि रोल छोटा था लेकिन उनके किरदार की काफी तारीफ हुई थी। इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म खामोश में सदाशिव ने बेहतरीन भूमिका निभाई थी।
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘आखरी रास्ता’ में में सदाशिव ने बहुत ही बेहतरीन एक्टिंग की थी ।इस फिल्म में इन्होने नेगेटिव किरदार निभाया था जो की लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आया था फिल्म सड़क का ‘किरदार’ तो लोगों के जहन में आज भी जिंदा है। दह्र्मेंद्र बताते हैं की सदाशिव उनके लिए बहुत ही लकी हैं ,लेकिन बता दे की धर्मेंद्र ने सदाशिव से बहुत ही पहले अपना करियर शुरू किया था ।
लेकिन धर्मेंद्र को उनका अंदाज इतना पसंद आया कि सदाशिव अपने अपोजिट उनके पसंदीदा विलेन हो गए। जानकार कहते थे कि धर्मेंद्र उन्हें अपने लिए ‘लकी’ मानने लगे थे। यही कारण है कि सदाशिव अमरापुरकर उनके साथ दो-चार नहीं बल्कि 11 फिल्मों में नजर आए।
सदाशिव अपने विलेन का किरदार इस तरिके से निभाते थे की फिल्म में हीरो से ज्यादा विलेन के चरचे हुआ करते थे । आप की जानकारी के लिए बता दे की सदाशिव ने अपने करियर में कुल 300 फिल्मे की हैं जिसमे हिंदी, मराठी, बंगाली, उड़िया और हरियाणवी भी शामिल हैं ।इनकी डायलॉग डिलीवरी इतनी बेहतरीन थी की इन्हे आज भी याद किया जाता हैं
RSS