बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने शुक्रवार को अपनी बीमारी के बारे में बताया कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है। जिसके इलाज के लिए वे विदेश जा रहे हैं उनके फैन्स प्रार्थना कर रहे हैं कि वे जल्द ही इस खतरनाक बीमारी से ठीक हो जाए। वैसे इरफान ही नहीं ऐसे कई स्टार्स हैं जो मौत के मुंह से वापस आए हैं। आज इस पैकेज में हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही 8 सेलेब्स के बारे में जो अलग-अलग हादसों में मरते-मरते बचे हैं।
1. प्रिटी जिंटा
प्रिटी दो बार मौत के मुंह से वापस आ चुकी हैं। पहली बार जब वे एक कोलंबो के इवेंट में गई थीं। वहीं दूसरी बार तब, जब वे थाईलैंड में हॉलिडे के लिए गई थीं और बोम्ब ब्लास्ट की शिकार हो गई थीं।
2. हेमा मालिनी
2015 में हेमा मालिनी बहुत की बड़े कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई थीं। हादसा इतना भयानक था कि इसकी वजह से उनकी सीधी आंख भी बाल-बाल बची थीं। हालांकि उन्हें चेहरे पर काफी सारे टांके आए थे। बता दें, इस दौरान दो लड़की(4 और 6 साल) और एक महिला भी थीं।
3. सैफ अली खान
फिल्म ‘क्या कहना’ की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान का सर एक पत्थर से जा टकराया था। इसकी वजह से उन्हें करीब 100 टांके आए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस हादसे के बारे में बात करते हुए कहा था, “ये मेरी लाइफ का सबसे भयानक हादसा था।”
4. सनी लियोनी
मई 2017 में सीन लियोनी का एक प्लेन क्रैश का शिकार होते-होते बच गई थीं। सनी अपने प्राइवेट प्लेन में थीं हसबैंड डेनियल वेबर और कुछ टीम मेंबर्स भी साथ थे। महाराष्ट्र के एक रूरल इलाके में उनके प्लेन में यहा हादसा हुआ था हालांकि पायलट की समझदारी से सभी लोग बच गए थे।
5. सोनू सूद
सोनू भी बेहद खतरनाक हादसे का शिकार होते-होते बचे हैं। दरअसल एकबार उनकी कार ‘Audi Q7’ में आग लग गई थीं। वे कार से बाहर आ गए जब आग कंट्रोल से बाहर हो गई थी। आखिरी वक्त पर फायर ब्रिगेड ने काफी सिचुएशन कंट्रोल की थी।
6. सेलिना जेटली
एकबार सेलिना जब साउथ इंडियन फिल्म ‘Sreemati’ की शूटिंग कर रही थीं तब वे हासदे की शिकार हो चुकी हैं। दरअसल शूटिंग के दौरान वे आउटक्रॉप के साथ खड़ी थीं। तभी कैमरा बगी ट्रॉली के साथ उनके ऊपर गिर पड़ा, हालांकि लकीली कैमरा असिस्टेंट ने उन्हें बचा लिया।
7. जायरा वसीम
‘दंगल’ एक्ट्रेस जायरा वसीम (16) का जून 2017 में काम एक्सीडेंट हो गया था। जायरा फ्रेंड्स के साथ जा रही थीं तभी कार ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो गई। इस हादसे में कार डल लेक में जा गिरी थी हालांकि नजदीकी लोगों के आने से जायरा और उनके फ्रेंड्स की जान बचा दी गई थी।
8. लारा दत्ता
डेब्यू फिल्म ‘अंदाज’ की शूटिंग के दौरान लारा के साथ ये हादसा हुआ। समुद्र के पास खड़ी लारा हवा के झोंके से वहां गिर पड़ी लेकिन अक्षय कुमार ने उन्हें बचा लिया था।
RSS