Deepika Padukone Superhero Movie में अपनी फेमिनिस्ट या नारीवादी छवि भुनानें जा रहीं है। दीपिका पादुकोण एक ऐसी भारतीय यूथ आइकॉन हैं, जो आधुनिक भारत की इंडिपेंडेंट वीमेन कल्चर की सूत्र धार सी छवि रखतीं हैं। पहली भारतीय लेडी सुपरहीरो फिल्म श्रृंखला के लिए उनकी कास्टिंग एक बेहतरीन फैसला लगती है। ३०० करोड़ की इस बाहुबली टाइप मेगा बजट फिल्म पे अब पूरी फिल्म इंडस्ट्री की निगाहें टिकीं हुईं हैं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि सफल होने पे ये फिल्म, दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड में बड़े अवसर दिला सकतीं हैं।
दीपिका की हालिया रिलीज़ हॉलीवुड फिल्म “xXx रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज” एक वर्ल्ड वाइड ब्लॉकबस्टर साबित हुई और फिल्म के डायरेक्टर DJ Caruso अब उन्हें इस फिल्म के सीक्वल में भी कास्ट करने वाले हैं। बहरहाल भारत में एक राकेश रोशन की कृष सीरीज छोड़ कर, साइंस फिक्शन और सुपरहीरो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पे फिस्सडी ही साबित हुईं हैं। ऐसे में इस फिल्म की कहानी का सुगठित होना और भारतीय संस्कृति का समावेश होना और भी आवश्यक हो जाता है ।
सूत्रों की मानें तो ये फिल्म एक्शन से भरपूर विज्ञान फंतासी फिल्म होगी। जिसमे दीपिका अपनी छरहरी काया के साथ जटिल स्टंट्स करतीं नज़र आएँगी। इसमें उनका हॉलीवुड फिल्मों का एक्सपीरियंस ज़रूर काम आएगा। ख़बरों की माने तो इस प्रोजेक्ट में दीपिका खासी दिलचस्पी लें रहीं हैं। वे खुद फिल्म की स्टोरी बोर्डिंग और करैक्टर स्केचेस बनाने के प्रोसेस पे नज़रें गड़ाए हुए हैं।
देखा जाए तो दीपिका पादुकोण की कद काठी बहुत कुछ Gal Gadot नामक हॉलीवुड अभिनेत्री से मिलती जुलती है। गेल गैडोट वहीँ अभिनेत्री हैं जिन्होनें हॉलीवुड की DC फिल्म फ्रैंचाइज़ी में Wonder Women नामक विश्वविख्यात सुपरहीरोइन का किरदार निभाया है । दीपिका भी गेल गैडोट के पदचिन्हों पे चलना चाहतीं हैं। इसमें कोई आश्चर्य नहीं अगर इस बॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म में दीपिका का किरदार वंडर वूमेन से प्रभावित हो। हमारी टीम की आर्टिस्टों ने दीपिका पादुकोण की इस सुपरहीरो फिल्म की थीम पर आधारित एक फैन मेड पोस्टर बनाया है। पाठकों से अनुरोध है इस पोस्टर को देखें और अपने कमैंट्स के ज़रिये विचार व्यक्त कीजिये कि क्या आप दीपिका पादुकोण को एक लेडी सुपरहीरो के रूप में देखना चाहेंगे ?
RSS