शरीर को खूबरूरत कौन नहीं बनाना चाहता. हालही में हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली की तरह दिखने के लिए उनकी फैन ने उनकी तरह दिखने की लिए अपना चेहरा काफी हद तक बिगाड़ लिया है. ईरान की रहने वाली 22 वर्षीय सहर ताबर की, जो एंजेलिना जोली की इतनी बड़ी फैन हैं कि उनके खातिर कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. सके लिए उन्होंने अब तक 50 सर्जरी कराई हैं. बात सिर्फ सहर की नहीं है दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने शरीर से खुश नहीं होते और सर्जरी के द्वारा हमेशा शारीरिक परिवर्तन कराते रहते हैं। इसी चक्कर में कई बार ऐसा होता है कि लोग अपने शरीर को दैत्याकार बना लेते हैं जो कि समाजिक परिवेश से बिलकुल ही अलग होता है।
सबडार्मल इम्प्लीमेंट
इसे 3D इम्प्लांट या पॉकेट प्रत्यारोपण के रूप में भी जाना जाता है. इस प्रकार के शरीर में संशोधन में त्वचा पर निशान बनाने के लिए त्वचा के नीचे छोटे सिलिकॉन या टेफ़लोन ऑब्जेक्ट्स लगाए जाते हैं.
बिल्ली जैसा बनना
डेनिस एवनेर को मानव बिल्ली के नाम से जाना जाता है. वह सिलिकॉन इंजेक्शन, सबडर्माल प्रत्यारोपण, हेयरलाइन मोडिफाएशन और रोबोटिक पूंछ की मदद से इसे बनाया था. हालांकि इसी कारण इनकी मौत भी हो गई.
होठ फैलाना
इसे अफ्रीकी जनजाति द्वारा मुख्य रूप से पहना जाता है. महिलाएं शारीरिक रुप से जवान होने के संकेत के रूप में होंठ प्लेटें पहनती हैं. बड़ी होंठ प्लेट पहनना वहां अधिक आकर्षक होने का पर्याय माना जाता है.
सांप जैसे जीभ बनाना
यह शरीर से सबसे चरम संशोधनों में से एक है. जिसमें लोग अपनी जीभ को शारीरिक या आध्यात्मिक सुख के लिए दो भागों में बांट देते हैं.
शरीर पर कढ़ाई करना
यह अत्यंत दर्दनाक शारीरिक परिवर्तन है. इसमें त्वचा पर सतही इंप्रेशन या डिज़ाइन बनाने के लिए त्वचा की नक़्क़ाशी की जाती है.
गर्दन को पतला बनाना
म्यांमार की कायान लाहवी जनजाति की महिलाएं शरीर को आकर्षक और तथाकथित जवान बनाने के लिए गले में बचपन से ही पतले रिंग्स को पहनती हैं. जिससे उनका गला आगे चलकर आश्चर्यजनक रूप से पतला हो.
वैंपायर बनना
शरीर में टाइटेनियम इंप्लांट और स्थाई टैटू बनाकर लोग वैंपायर जैसा बन जाते हैं. हांलांकि, इसके बनने के साइड इफैक्ट्स भी होते हैं जिससे कई प्रकार की विकृतियां आ जाती हैं.
कॉर्सेट पिंचिंग
इसमें महिलाएं अपनी पीठ पर लेस को स्थाई रूप से स्टेपल करा लेती हैं. हालांकि यह होता बहुत दर्दनाक हैं लेकिन कई बार खूबसूरत देखने के चक्कर में लोग इसे भी अपनाते हैं.
दांतों में धार देना
कई बार लोग अपने दांतो को शेप देने के लिए उसे वैंपायर जैसी बनाते हैं. यह लोगों को बहुत डरावना दिखता है.
RSS