क्या आपने नारंगी बर्फबारी देखी है? अब तक दुनिया ने भी नहीं देखी थी लेकिन रूस में एक अनोखा ही नजारा दिख रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिनमें रूस के सोची शहर में पहाड़ों पर सफेद की जगह नारंगी रंग की बर्फ बिछी हुई दिख रही है. पहाड़ी पर स्कीइंग करने गए लोगों ने वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
लेकिन ये फिनॉमिना जिस वजह से हुआ है, वो भी हैरान करने वाली है. दरअसल, सहारा की रेत हवाओं के जरिए भूमध्यसागर से होते हुए पूर्वी यूरोप में पंहुच गई है. मीटियरोलॉजिस्ट्स ने बताया कि साइबेरिया की बर्फ से उत्तरी अफ्रीका स्थित सहारा रेगिस्तान की धूल से भरी हवाएं जा टकराई, इसलिए ऐसा हुआ. इसका असर रूस, बुल्गारिया, यूक्रेन, रोमानिया और मालदोवा में दिख रहा है.
कुछ तस्वीरें डराने वाली भी हैं.
इस अनोखी घटना को वेदर सेटेलाइटों ने भी कैद किया है.
बीबीसी के मुताबिक, ऐसी घटना हर पांच साल में एक बार होती है. लेकिन पिछले छ महीनों में ऐसा दो बार हो चुका है. पिछले अक्टूबर में भी वेस्टर्न यूरोप में ऐसे हालात देखने को मिले थे, जब लंदन का आसमान गहरे भूरे रंग का हो गया था. इस बार हवा में इतनी धूल भरी हुई है कि लोग मुंह में धूल भर जाने की शिकायत कर रहे हैं.
वैसे, इस घटना से यूरोप की बर्फ ही लाल नहीं हुई , नीले पानी वाला भूमध्यसागर सागर भी पीला-नारंगी जैसा दिखने लगा.
बहुत सारे लोगों ने इस पूरी घटना से जु़ड़ी तस्वीरें शेयर की हैं.
RSS