इस खूबसूरत शहर में 2 BHK फ्लैट का किराया पड़ता है 2,050 डॉलर (1,39,169 रुपए). अगर इस शहर के किराए से अपनी दिल्ली के किराए की तुलना की जाए तो आप दिल्ली में 3.5 महीना रह सकते हैं. तो दिल्ली में रहना कितना सस्ता है?
ताइपे शहर ने तेजी से विकास किया और खुद को महंगे शहरों में लाकर खड़ा कर दिया. ताइवान की इस राजधानी में 2008 की तुलना में 2014 में किराए का फासला 91.6% था, लेकिन 2015 में यहां पर किराए ने तेज़ी पकड़ी और 2 BHK का किराया औसतन 2,030 डॉलर (1,37,811 रुपए) तक हो गया.
दुबई महंगे शहरों के मामले में आठवें नंबर पर हैं. यहां का किराया औसतन पड़ता है 1,56,141 रुपये. हालांकि इस शहर में सैलरी कम मिलती है, जिस कारण यहां पर रहना संघर्षपूर्ण होता है. सालभर की कमाई का 55% हिस्सा किराए में ही चला जाता है.
किराए के लिहाज से महंगे शहरों की सूची में तीसरे पायदान पर है लंदन. यहां पर एक फ्लैट का किराया पड़ता है 2,840 डॉलर (1,92,800 रुपए) प्रति महीना. लंदन में रहने के लिए किराए के रूप में 50.4% कमाई सालाना चली जाती है.
शिकागो में रहने वाले लोगों की सलाना कमाई का लगभग 70 फीसदी हिस्सा किराया देने में चला जाता है.
शिकागो, सबसे महंगे शहरों की सूची में पांचवे स्थान पर आता है. यहां 2BHK फ्लैट का किराया 2520 डॉलर है. यानी कि 1,71,083 रुपये. यहां रहने वाले लोगों की सलाना कमाई का लगभग 70 फीसदी हिस्सा किराया देने में चला जाता है.
वास्तव में, हांगकांग में औसतन लोग सालभर की अपनी सैलरी का 64% खर्च कर डालते हैं किराए पर.
हांगकांग में दो कमरे के एक बेडरुम के किराए की कीमत पड़ती है औसतन 4,410 डॉलर यानी कि 2,99,286 रुपये प्रति महीना.
महंगे किराए वाले शहरों में अगला नंबर है स्विटरजरलैंड के दूसरी सबसे घनी आबादी वाले शहर जेनेवा का. यहां पर दो बेडरुम वाले वाले फ्लैट का किराया है 2,810 डॉलर (1,90,772 रुपए). ज्यूरिख इस मामले में छठे नंबर पर है और यहां का किराया है 2,500 डॉलर (1,69,726 रुपए).
प्राइस एंड अर्निंग, 2015 रिपोर्ट के अनुसार किराएदारों के लिहाज से न्यूयॉर्क सिटी दुनिया का सबसे महंगा शहर है. यहां पर दो बेडरुम वाले कमरे का किराया 3,13,538 रुपये प्रति महीना पड़ता है. भारत के महंगे शहरों मुंबई से तुलना की जाए तो यह 6 गुना ज्यादा महंगा है, जबकि दिल्ली में किराया महज 570 डॉलर है और महंगे शहरों की लिस्ट में 66वें पायदान पर है.
RSS