Ajab Gajab

इस साउथ सुपरस्टार के हैं करोड़ों फैंस अरबों में है संपत्ति

इस साउथ सुपरस्टार के हैं करोड़ों फैंस अरबों में है संपत्ति

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म ‘भारत आने नेनु’ का ऑडियो टीजर रिपब्लिक डे (शुक्रवार) पर रिलीज हो गया है। इस फिल्म वे सीएम के किरदार में नजर आएंगे। डायरेक्टर कोरतल्ला शिवा की ये फिल्म इसी साल 27 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म में महेश बाबू के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी लीड रोल में है। बता दें कि 4 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले महेश बाबू तकरीबन 127 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। 2005 में मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं नम्रता शिरोडकर से शादी करने वाले महेश के पास अच्छा खासा कार कलेक्शन भी है। उनका हैदराबाद में एक लग्जरी घर हैं, जिसकी कीमत वर्तमान में करीब 11 करोड़ रुपए हैं।

Image result for mahesh babu

एक फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ रुपए करते हैं चार्ज.

महेश बाबू एक फिल्म के लिए करीब 18 से 20 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1990 तक कई फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया। 1999 में उन्होंने बतौर लीड एक्टर ‘राजा कुमारुदु’ से डेब्यू किया। इस फिल्म में उनकी एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा थी। फिल्म सुपरहिट रही थी। उन्होंने ‘मुरारी’ (2001), ‘बॉबी’ (2002), ‘ओक्काडू’ (2003), ‘अर्जुन’ (2004), ‘पोकिरी’ (2006), ‘बिजनेसमैन’ (2012), ‘आगदु’ (2014), ‘ब्रह्मोत्सवम’ (2016) सहित कई फिल्मों में काम किया है।

महेश बाबू के पास कई मॉडल्स की कारें हैं।

महेश बाबू को कारों का बेहद शौक है। उनके पास कई मॉडल्स की कारें हैं। उनके कलेक्शन में Lamborghini Gallardo (3 करोड़ रुपए), Range Rover Vogue (1.6 करोड़ रुपए), Toyota Land Cruiser (1.25 कोरड़ रुपए), Mercedes Benz E class (49 लाख रुपए), Audi A 8 (1.30 करोड़ रुपए) कारें हैं।

हैदराबाद में उनका बंगला।

महेश बाबू का हैदराबाद में 11 करोड़ का एक मैन्शन है। ये मैन्शन फिल्म नगर में स्थित है। इस मैन्शन में ड्रॉइंग रूम, डाइनिंग रूम, स्टडी रूम, पूजा घर, बच्चों के लिए अलग से प्ले रूम मौजूद है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैन्शन की बाउंड्री काफी ऊंची हैं। इसके अलावा जुबली हिल पर भी उनका एक बंगला है।

फिल्म ‘राजा कुमारुदु’ से उन्होंने डेब्यू किया था।

फिल्मों में आने से पहले उन्होंने 3-4 महीने एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ली थी। उन्होंने डायरेक्टर एल सत्यानंद से कॉमर्स में बैचलर डिग्री लेने के बाद एक्टिंग सीखी थी। उन्हें तेलुगु न तो लिखना आती थी और न ही वे बोल पाते थे। शुरुआती दौर में उनके डायलॉग्स की डबिंग की जाती थी।

अंदर से ऐसी दिखती है उनकी वैनिटी वैन।

उनके पास 90 लाख रुपए की वैनिटी वैन है, जिसका नाम कारवां है। 2013 में आई फिल्म ‘सीतम्मा वकितलो सिरिमले चेत्तु’ के दौरान ही उन्होंने ये वैन खरीदी थी।

पिता कृष्णा के साथ महेश बाबू।

महेश बाबू का जन्म चेन्नई में हुआ था। वे पांच भाई-बहन हैं। उनके पिता कृष्णा साउथ की फिल्मों के एक्टर रहे हैं। जब महेश बाबू ने स्कूल में एडमिशन लिया था तो उन्होंने ये बात छुपाई थी कि वे एक्टर कृष्णा के बेटे हैं। ऐसा उन्होंने अपने पिता के कहने पर किया था। उनके पिता नहीं चाहते थे कि उनका कोई भी बच्चा स्कूल में उनके नाम का सहारा लेकर एडमिशन ले। महेश बाबू ने कॉमर्स में बैचलर डिग्री हासिल की है।

Click to add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajab Gajab

More in Ajab Gajab

प्रकृति का जैविक बम, जो ख़त्म कर सकता है मनुष्यों का अस्तित्व

AshishMay 21, 2018

गूगल डुप्लेक्स आपका कंप्यूटर जनित पर्सनल असिस्टेंट

AshishMay 20, 2018

शोध से हुआ खुलासा निकट भविष्य में हो सकता है तीसरा विश्वयुद्ध

AshishMay 20, 2018

इस हिट डायरेक्टर ने नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म, कभी पैसो के लिए किया यह विज्ञापन

AshishApril 26, 2018

यह हॉलीवुड एक्ट्रेस सोती हैं अपने पालतू ‘शेर’ के साथ …..तस्वीरें देखके रह जायेंगे दंग!!!

AshishApril 26, 2018

एक ऐसा देश जहाँ जेल बना गया आलिशान होटल !!

AshishApril 23, 2018

दुनिया का सबसे ऊँचा और खौफनाक ब्रिज !!!!!

AshishApril 23, 2018

जानिए क्यों चाँद पर कदम रखने वाले पहले आदमी ने मांगी थी इंदिरा से माफ़ी

AshishApril 4, 2018

सनकी राष्ट्रपति जो मदिरा पान व् धूम्रपान न करने वालों को देना चाहता है मौत

AshishApril 4, 2018

Copyright 2016 Comicbookl / All rights reserved