जब-जब बात बॉलीवुड कॉमेडियन्स की होती है कि सबसे दिमाग में जॉनी लीवर, मेहमूद, असरानी, कादर खान, शक्ति कपूर और सूरमा भोपाली का नाम आता है। इन सभी कॉमेडियंस ने इंडस्ट्री में जबरदस्त काम किया है अब इनमें से कुछ के बच्चे भी बॉलीवुड में एंट्री ले चुके हैं। वैसे जल्द इसी फेहरिस्त में फिल्म ‘शोले’ में ‘सुरमा भोपाली’ का किरदार निभाने वाले जगदीप जाफरी की बेटी मुस्कान का नाम भी जुड़ सकता है। जी हां, उन्हें लेकर खबरें हैं कि वे आनेवाले टाइम में बॉलीवुड डेब्यू कर सकती है।
जावेद-नावेद की सौतेली
– जावेद जाफरी और नावेद जाफरी, कॉमेडियन जगदीप जाफरी के ही बेटे हैं। लेकिन शायद आपको पता नहीं कि इन बेटों के अलावा उनकी एक खूबसूरत बेटी भी है।
– दरअसल मुस्कान, जगदीप की दूसरी पत्नी नाजिमा की बेटी है, जबकि जावेद और नावेद जगदीप की पहली पत्नी के बेटे हैं।
– मुस्कान पेशे से मॉडल है। मॉडलिंग के अलावा वो सिंगिंग, वॉइस ओवर और डबिंग का काम भी करती है। अगर उनके फैशन सेंस की बात की जाए तो वो भी कमाल का है।
– मुस्कान ने फिलहाल बॉलीवुड में एंट्री नहीं ली है लेकिन वे कुछ टीवी शोज में साइड रोल कर चुकी है। इसी बात से उनके एक्टिंग में रूचि का अंदाजा लगाया जा सकता है।
RSS