क्रिकेट को जेंटलमैन गेम के नाम से जाना जाता है लेकिन क्रिकेट की ये छवि कई बार दागदार हो चुकी है। क्रिकेटरों ने फील्ड और फील्ड के बाहर कई बार ऐसी हरकतें की जिसके कारण क्रिकेट को शर्मिंदा होना पड़ा। क्रिकेट के मैदान में होने वाली नोंक-झोंक से शुरू हुआ ये मामला आगे बढ़कर होटलों के कमरों, पबों और स्ट्रीप क्लबों तक पहुंचा और क्रिकेट को शर्मसार होना पड़ा। खेल के मैदान में महान खिलाड़ी की छवि बना चुके क्रिकेटरों की मैदान के बाहर की छवि जब सामने आई तो उनके फैंस के साथ-साथ पूरा क्रिकेट जगत चौंक गया। आइए नजर डालते है ऐसे कुछ खिलाड़ियों पर जिनका सेक्स स्कैंडल दुनिया के सामने आया।
5. वसीम अकरम और सकलेन मुश्ताक (पाकिस्तान):
1998 में पाकिस्तान टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे को बीच में छोड़ देने की धमकी दी थी पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि उनकी टीम के दो खिलाड़ियों वसीम अकरम और सकलेन मुश्ताक के साथ पब्लिक प्लेस पर मारपीट की गई और उनको लूटने का प्रयास किया गया, लेकिन बंद दरवाजों के पीछे ये खबर उड़ी कि ये दोनों खिलाड़ी एक स्ट्रिप क्लब गए थे, जहां इन दोनों का लोकल लोगों के साथ झगड़ा हुआ। जब ये दोनों होटल लौटे तो इन दोनों की आंखों के नीचे काले निशान थे।
4. वेस्टइंडीज टीम:
2005 में वी.बी सीरीज में वेस्टइंडीज टीम की शर्मनाक हार के बाद टीम के स्पॉन्सर ‘डिजीसेल’ ने पूरी वेस्टइंडीज टीम पर एक घिनौना आरोप लगाया। ‘डिजीसेल’ के प्रवक्ता रिचर्ड नॉवेल ने कहा कि वेस्टइंडीज टीम के हर खिलाड़ी के फोन में जितनी लड़कियों के नंबर है उतने रन भी नहीं बना सकी। नॉवेल ने आगे कहा था कि एक प्रोफेशनल खिलाड़ी होने के नाते वो जानते हैं कि एक खिलाड़ी दौरे पर मौज करना चाहता है पर टीम के प्रदर्शन को दरकिनार कर नहीं। नॉवेल ने आरोप लगाया कि ब्रिस्बेन मैच से पहले वेस्टइंडीज खिलाड़ियों के कमरों से लड़कियों की आवाजें सुनी गई थी।
3. शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान):
पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी पर भी इस तरह का आरोप लग चुका है। आफरीदी पर 2000 में एक सीरीज के लिए रवाना होने से पहले कराची के होटल में कुछ युवा लड़कियों के साथ पकड़े गए थे। शाहिद आफरीदी के अलावा उनकी टीम के दो साथी खिलाड़ी हसन रजा और अतीक-उज-जमान भी इस घटना में आरोपी थे। आफरीदी ने अपनी सफाई में कहा था कि हम सिर्फ इन लड़कियों को ऑटोग्राफ दे रहे थे लेकिन पाकिस्तान बोर्ड ने इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए तीनों खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से बैन कर दिया था। एक भारतीय अभिनेत्री ने भी शाहिद आफरीदी के साथ सेक्स की बात स्वीकार की थी जिस पर पाकिस्तान में काफी बवाल मचा था।
2. केविन पीटरसन (इंग्लैंड):
केविन पीटरसन निश्चित रूप से इंग्लैंड के महान बल्लेबाजों में एक हैं लेकिन इस बात से भी कोई इनकार नहीं कर सकता कि वो इंग्लैंड के सबसे विवादित खिलाड़ियों में से एक हैं। 2005 में केविन जब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना रहे थे तब उनकी गर्लफ्रैंड वेनीसा निमो ने केविन से ब्रेकअप करने के बाद उनपर आरोप लगाया था कि केविन सेक्स के भूखे हैं और उसे पूरे दिन सेक्स करने के लिए परेशान करते रहते हैं। गौरतलब है कि वेनीसा निमो और केविन पीटरसन का संबंध सिर्फ एक महीने ही चल पाया था। बाद में टीम के कई खिलाड़ियों से भी पीटरसन के मतभेद सामने आए और आज स्थिति ये है कि इन्ही मतभेदों के कारण पीटरसन टीम से अपनी जगह गंवा चुके हैं।
1. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया):
क्रिकेट जगत के सबसे महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न मैदान पर जितने लोकप्रिय रहे मैदान से बाहर उतने ही विवादित रहे। शेन वॉर्न पर अनुशासनहीनता, ड्रग्स, सेक्स स्कैंडल आदि हर तरह के आरोप लगे। ड्रग्स और अनुशासनहीनता के लिए उन पर क्रिकेट खेलने से एक साल का बैन भी लगा। शेन वॉर्न की छवि सबसे पहले दागदार हुई 2000 में जब एक ब्रिटिश नर्स डोना राइट ने वॉर्न पर गंदी बातें करने का आरोप लगाया। डोना ने वॉर्न पर आरोप लगाया कि वॉर्न उस पर संबंध बनाने के लिए दबाव डालते हैं इसके अलावा वॉर्न ने फोन पर गंदी बातें की और अश्लील मैसेज भी किये। 2003 में ऐंजेला नाम की एक स्ट्रिपर ने एक बार फिर से वॉर्न पर अश्लील मैसेज करने का आरोप लगाया, लेकिन वार्न सुधरे नहीं 2006 में एक मैगजीन ने वॉर्न की एक फोटो प्रकाशित की जिसमें वॉर्न दो मॉडल्स के साथ थे। मॉडल्स ने दावा कि वॉर्न ने उनके साथ संबंध बनाए। एक मॉडल ने कहा कि वॉर्न काफी फिट हैं उन्होने हम दोनों को पूरी तरह संतुष्ट किया। जनवरी 2015 में एक 43 वर्षीय महिला ने शेन वार्न से अपने सेक्स संबंध का खुलासा किया।
RSS