आजकल हर घर में टीवी सीरियल्स देखे जाते हैं. ज़्यादातर घरेलु महिलाएं टाइम की पाबंदी से अपने फेवरिट टीवी शोज देखती हैं. आजकल टीवी सीरियल्स भी बड़े परदे को अच्छी टक्कर दे रहे हैं. यहाँ तक की टीवी सीरियल्स का बजट या उनकी सैलरी देखकर उसे छोटा पर्दा कहना मुनासिब नहीं लगता. आजकल के टीवी के एक्टर्स की सैलरी कुछ बॉलीवुड सितारों से ज़्यादा ही है. देखा जाये तो ये टीवी एक्टर्स ज़्यादा घंटो और परिश्रम से काम करते हैं. ऐसा खुद कुछ बॉलीवुड एक्टर्स ने भी कहा है की जितनी मेहनत बड़े परदे पे लगती है उससे कहीं ज़्यादा काम और मेहनत छोटे परदे पर लगती है. आये जानते हैं उन टीवी के कलाकारों के बारे में जो कमाते है न बॉलीवुड से भी ज़्यादा-
१) दिव्यांका त्रिपाठी-८०,००० से १ लाख तक हर एपिसोड
टीवी की फेवरेट बहु–दिव्यांका त्रिपाठी उर्फ़ इशिता की सैलरी है ८०,००० से १ लाख रूपये तक हर एपिसोड के हैं. दिव्यांका एकता कपूर के सीरियल ‘यह हैं मोहब्बतें’ में काफी सालो से काम कर रही हैं और खूब सुर्खिया और अवार्ड्स भी बटोरे हैं.
२) हिना खान-१ लाख से १.२५ लाख
हाल ही में बिग बॉस सीजन ११ में दिखी थी हिना खान जो के रनर उप रहीं थी शो पे. हिना खान ने मशहूर टीवी सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में कई सालो तक अक्षरा की भूमिका निभाई थी. हिना खान को उनके इस रोल के लिए उन्हें १.२५ लाख हर एपिसोड के लिए मिलते थे.
३) करन पटेल-१ लाख से १.२५ लाख
एक और सितारे बालाजी टेलीफिल्म्स के ‘यह हैं मोहब्बतें’ के हैं ‘करन पटेल’ उर्फ़ रमन भल्ला. वो अपने किरदार से बहुत फेमस हो गये हैं. करन को भी इस शो के हर एपिसोड के १ लाख से १.२५ लाख मिलते हैं.
४) अंकिता लोखंडे-९०,००० से १.५ लाख
काफी टाइम से दूर रहीं छोटे परदे से अंकिता लोखंडे बहुत प्रसिद्ध हुई थी एकता कपूर के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से. वो काफी चर्चा में रहीं अपने को-एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी. दोनों का ऑन एंड ऑफ रिलेशनशिप रहा है. अंकिता के उस किरदार के लिए उन्हें ९०,००० से १.५ लाख तक मिले हर एपिसोड के लिए.
5) रोनित रॉय-१.२५ लाख पर एपिसोड
कहा जाता है कि रोनित रॉय एकता कपूर के फेवरिट एक्टर हैं. रोनित ने एकता के कई सीरियल्स में काम किया है. रोनित की पालिसी है की वो सिर्फ १५ दिन ही काम करते हैं महीने के उनको उनके हर एपिसोड के १.२५ लाख मिलते है.
6) साक्षी तंवर-80,000 तक हर एपिसोड के लिए
बालाजी के प्रोडक्शन से फेमस हुई साक्षी आज भी बहुत लोगो की फेवरिट हैं. हाल ही मैं उन्हें आमिर खान की फिल्म दंगल में भी देखा गया था. साक्षी उनके काम के लिए हमेशा सराहा गया है. साक्षी को हर एपिसोड के लिए ८०,००० तक मिलते हैं.
7) राम कपूर
एकता कपूर के एक और फेवरिट एक्टर हैं राम कपूर. राम कपूर को आजकल कई बॉलीवुड फिल्मो में भी देखा जाता है. राम कपूर भी १५ दिन काम करते हैं जहाँ डेली सोप्स की बात आती है. बाकी टाइम वो फिल्मो और फैमिली में डिवाइड करते हैं. राम कपूर को भी १.२५ लाख हर एपिसोड के मिलते थे.
8) शिवाजी साथम
‘दया दरवाज़ा तोड़ दो’ कहने वाले शिवाजी साथम इस डायलोग से काफी प्रसिद्ध हुए हैं. लगातार CID शो १८ साल से छोटे परदे पर चल रहा है. शिवजी साथम को उनके हर एपिसोड के लिए लगभग १ लाख रूपये मिलते हैं.
9) दृष्टि धामी
टेलीविज़न सबसे खूबसूरत में से एक कंटेस्टेंट हैं दृष्टि धामी. दृष्टि टीवी के साथ साथ रियलिटी शोज में भी नज़र आती हैं. दृष्टि को 60,000 रूपये हर एपिसोड के लिए मिलते हैं.
१०) मोहित रैना
टीवी सीरियल ‘देवो के देव महादेव’ से फेमस हुए थे मोहित रैना. अपने गुड लुक्स की वजह से वो लड़कियों में भी बहुत फेमस हुए थे. शिवा के रोल के बाद अब वो किंग अशोका का रोल कर रहे हैं. उन्हें हर एपिसोड के लिए १ लाख रूपये मिलते हैं.
११) मिशाल रहेजा
दत्ता भाउ का किरदार निभाने वाले ‘मिशाल रहेजा’ भी बहुत प्रसिद्ध हुए थे. उनकी प्रसिद्धता की वजह से भी उनको हर एपिसोड के लिए १.६ लाख हर एपिसोड के लिए मिलते हैं.
RSS