भारतीय सिनेमा में काफी सारे टीवी शो आये और गए लेकिन रामानंद द्वारा डायरेक्टेड किया गया शो रामायण की बराबरी शायद ही कोई और दूसरा शो कर सकता हैं |रामानंद के इस शो में इनकी पूरी टीम ने बहुत ही ज्यादा मेहनत की थी और शो के सभी कलाकारों ने बहुत बेहतरीन एक्टिंग भी की थी |
अगर रामायण का नाम आये और रावण का नाम ना आये तो ऐसा हो ही नहीं सकता । रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविन्द त्रिवेदी जी ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया था और एक इंटरवयू के दौरान अरविंद जी ने बताया था की ये शो करने के बाद उनकी जिंदगी एक नए तरिके से शुरू हो गई थी इसी शो से उन्हें पैसा मिला फेम मिला और बहुत कुछ मिला और इस शो से इन्हे आगे बढ़ने का मौका भी मिला था ।
इंदौर के रहने वाले अरविन्द जैसे ही रावण के कपडे पहनकर के ऑडिशन देने आये उन्हें देखकर के रामानन्द जी तो कह दिया तुम ही रावन बनोगे और फिर क्या था उन्होंने इस किरदार को जी जान से निभाया और उसके बाद भी यहाँ वहां दिखे जरुर लेकिन उन्हें जो सफलता रामायण के रावण किरदार में मिली वो कही पर भी नही मिली जिसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कहा और राजनीति में चले गये जहाँ वो सांसद भी बने लोकसभा भी गये और जनता की भलाई के लिए खूब काम वगेरह किये।
बता दे की अरविन्द अब पुरे तरिके से बदल चुके हैं और अब उन्हें पहचान पाना भी बड़ा कठिन सा हो गया हैं ।खबरों की माने तो बी तय जाता हैं की अरविन्द अब अपने आप को एक पक्के राम भक्त बनाने में लगे हुए हैं और वो हर समय उन्ही की पूजा और अर्चना करते रहते हैं । अरविन्द जी का कहना हैं की सारे काम तो यहाँ हो जाएंगे लेकिन भवसागर पार कराने वाला तो आखिर वही है।
RSS