आज से कुछ समय पहले हमारी सभ्यता में किन्नरों को अच्छा नहीं समझा जाता था। किन्नर समुदाय को हमेशा से वह सम्मान नहीं मिलता आया है जो कि एक सामान्य समुदाय को मिलता है। लेकिन अब हमारे समाज में एक नया बदलाव देखने को मिल रहा है जहा लोग किन्नर समुदाय को उनका हक़ दिलाने के लिए कदम उठा रहे है। कानून की तरफ से भी अब किन्नर समुदाय को तीसरे जेंडर की श्रेणी में डाल दिया है।
एक समय ऐसा था जब किन्नरों को लोग नौकरी देने में हिचकिचाते थे लेकिन अब समय बदल चुका है और लोग किन्नरों को बड़ी बड़ी पोस्ट पर भी स्थान दे रहे है। कुछ किन्नर इतने खूबसूरत होते है जिनको देखकर आप बिलकुल भी अंदाजा नहीं लगा सकते कि सही में वह किन्नर ही है या नहीं। ऐसे किन्नर खूबसूरत मॉडल्स को भी मात दे सकते है और यह बिलकुल सच है। आज हम आपको ऐसे ही किन्नरों के बारे में बतायेगे को खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं। नीचे दी गयी गैलरी में आप इन किन्नरों की तस्वीरों को देख सकते है।
सोपिडा सिरिवत्तॅनानुकून: सोफिदा ‘Miss Tiffany’s Universe 2015′ की विनर और ‘Miss International Queen 2015’ की second runnerup रह चुकी है यह डांसिंग और सिंगिंग का काफी शौक रखती है।
Caitlyn Jenner
पियादा इँटहवांग: पियादा ‘मिस इंटरनेशनल क्वीन 2014′ की second runner up रह चुकी है। पियादा लाओस की रहने वाली है और एक सामान्य फॅमिली से ताल्लुक रखती है।
Treechada Petcharat1
इसाबेल्ला सेंटिआगो: इसाबेल्ला ‘मिस इंटरनेशनल क्वीन 2014′ की विजेता रह चुकी है। इसाबेल्ला वेनुजुएला से ताल्लुक रखती है और वह एक कामयाब एक्ट्रेस बनाना चाहती है।
ट्रिक्सी मरिस्टेला: ट्रिक्सी फिलीपीन्स से है और ये ‘मिस इंटरनेशनल क्वीन 2015’ की विनर रह चुकी है। यह एक एलजीबीटी राइट्स एडवोकेट भी है जो किन्नरों के हक़ में केस लड़ती है।
Jenna Talackova (Canada)
Isis King
Candis Cayne
जिराटचाया सिरीमोंगकॉनविन: जिराटचाया एक कामयाब मॉडल और फैशनडिजाइनर है जो कि थाईलैंड से है।यह ‘मिस इंटरनेशनल क्वीन 2016’ का ख़िताब हासिल कर चुकी है।
RSS