‘विक्की डॉनर’ और ‘काबिल’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों अपने हॉट पोल डांस की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। यामी गौतम अक्सर अपने फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इन दिनों यामी पोल डांस सीख रही हैं। यामी गौतम को डांस का बहुत शौक है। वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी वीडियोज़ पोस्ट करती रहती हैं।
यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे पोल डांस करती नजर आ रही हैं। यामी गौतम ने अपने वर्क-आउट के लिए नए फॉर्म ‘पोल डान्सिंग’ को अपनाया है। यामी सेलिब्रिटी टीचर आरिफा भिंडरवाला की पोल डांस क्लास अटेंड कर रही हैं।
यामी ने खुद बताया, ‘यह आइडिया मुझे इसलिए आया क्योंकि मुझे डांस करना बहुत पसंद है और अब जो मैं कर रही हूं, उसे काफी इंजॉय कर रही हूं। पोल डांस फिटनेस बनाए रखने का एक बेहतरीन तरीका है। यह आपके फिटनेस लेवल को एक अलग ही स्तर पर चैलेंज करता है. तो मैंने सोचा कि यह कुछ ऐसा है, जिसे मैंने अभी तक ट्राई नहीं किया है।’
यामी ने आगे यह भी कहा कि अब मैं ऐसी जगह हूं जहां मैं एक्सपेरिमेंट करना चाहती हूं, खुद को और अपनी लिमिट्स को आगे बढ़ाना चाहती हूं। किसी और ने मुझे इस बारे में नहीं समझाया, यह मेरे दिमाग में ही आया और मैं यह सब करना चाहती हूं। इसके पहले जैक्लिन फर्नांडीज़ और ईशा गुप्ता भी पोल डांस कर चुकी हैं।
बता दें कि यामी इन दिनों शाहिद कपूर की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग में बिजी ।हैं इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर भी नजर आएंगी यामी ‘काबिल’ और ‘सरकार 3’ में भी सराहनीय काम कर चुकी हैं।
RSS