भोजपुरी फिल्मों में एक्ट्रेसेस की खास जगह होती है। वे अपने टैलेंट और ग्लैमर के दम पर फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर हिट कराने में अहम भूमिका निभाती हैं। इनमें से कई तो ऐसी हैं, जिनकी फिल्में रिलीज से पहले ही काफी Buzz बटोर लेती हैं। वैसे, फीस के मामले में भी ये एक्ट्रेसेस काफी आगे हैं। इनकी फीस 1 लाख रुपए से लेकर 9 लाख रुपए तक है। डालते हैं भोजपुरी की टॉप 10 एक्ट्रेसेस और उनकी फीस पर एक नजर…
आम्रपाली हैं भोजपुरी की सबसे महंगी एक्ट्रेस…
– आम्रपाली दुबे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली हैं। इन्होंने काफी कम वक्त में भोजपुरी दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई है। आम्रपाली एक फिल्म के लिए 7-9 लाख रुपए चार्ज करती हैं। – 2014 में इन्होंने भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया था। फिल्म का नाम था ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’। – इस फिल्म में उनके को-स्टार थे दिनेश लाल यादव। आम्रपाली ने दिनेश के साथ ’निरहुआ हिंदुस्तानी’, ‘पटना से पाकिस्तान‘, ‘निरहुआ रिक्शावाला-2’ और ‘राजा बाबू’ जैसी फिल्मों में काम किया है। – एक इंटरव्यू में आम्रपाली ने बताया था कि उनके दादा जी काफी समय पहले मुंबई चले गए थे, बाद में उनका परिवार भी वहीं बस गया था।
मोनालिसा को एक फिल्म के मिलते हैं 5 से 7 लाख रुपए…
– मोनालिसा को अंतरा बिस्वास के नाम से भी जाना जाता है। वो कोलकाता की रहने वाली हैं। – मोनालिसा हिंदी, बांग्ला, उड़िया, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने अजय देवगन की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ में भी काम किया है। – मोनालिसा ‘बिग बॉस-10’ में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं। उन्होंने यहीं ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत से शादी की थी।
RSS